पाकिस्तान को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जबरदस्त झटका, 17 हजार रन बनाने वाले इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी जूझती हुई दिख रही है. पिछले साल एशिया कप से लेकर अभी तक उसे कोई खास कामयाबी नहीं मिली और लगातार नाकामी झेलनी पड़ी है.

Profile

Shakti Shekhawat

मोहम्मद यूसुफ (बीच में) पाकिस्तान के बैटिंग कोच रहे हैं.

मोहम्मद यूसुफ (बीच में) पाकिस्तान के बैटिंग कोच रहे हैं.

Highlights:

मोहम्मद यूसुफ ने सेलेक्टर पद से इस्तीफा दिया.

मोहम्मद यूसुफ मार्च 2024 में सेलेक्टर बने थे.

पाकिस्तान क्रिकेट में चल रही उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. टीम को अगले महीने से घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले टीम के सेलेक्टर पद से मोहम्मद यूसुफ ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने निजी वजहों से खुद को इस जिम्मेदारी से अलग किया. मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान बैटिंग कोच भी हैं. वे छह महीने पहले मार्च 2024 में ही सेलेक्टर बनाए गए थे.

 

मोहम्मद यूसुफ ने सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर पद से निजी वजहों से इस्तीफे की घोषणा करता हूं. इस अद्भुत टीम के लिए काम करना मेरे लिए अपार सम्मान की बात रही और मुझे गर्व है कि मैंने पाकिस्तान क्रिकेट की सफलता और विकास में योगदान दिया. मुझे अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा और जज्बे में भरपूर भरोसा है और मैं हमारी टीम को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे महानता की तरफ जा रहे हैं.'

 

मोहम्मद यूसुफ का रहा है शानदार रिकॉर्ड

 

मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने 12 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें उन्होंने 17 हजार से ऊपर रन बनाए. यूसुफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद भी सेलेक्टर पद पर बने रहे थे. उऩ्होंने बाद में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए टीम चुनी. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले की टीम सेलेक्शन में भी वे शामिल रहे. यह सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होनी है.

 

 

पाकिस्तान टीम तलाश रही कामयाबी

 

पाकिस्तानी टीम अभी जूझती हुई दिख रही है. पिछले साल एशिया कप से लेकर अभी तक उसे कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. टीम एशिया कप फाइनल में नहीं जा सकी. वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में बुरी तरह शिकस्त मिली तो न्यूजीलैंड में टी20 में पिटाई हुई. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से सफाया झेलना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2025 Retention : आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी को कितने दिन के भीतर जारी करनी होगी रिटेंशन लिस्ट, BCCI ने अंतिम तारीख का किया ऐलान

Ishan Kishan : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से कटा इशान किशन का पत्ता तो फैंस हुए आग बबूला, गौतम गंभीर का नाम लेकर दागा सवाल

Mayank Yadav : 155 की रफ्तार वाले मयंक यादव की टीम इंडिया में एंट्री पर उनके कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वीवीएस लक्ष्मण की वजह से…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share