IND vs PAK : रिजवान के फंसने से बाबर आजम ने लिया सबक, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले गाजा विवाद पर दिया दो टूक जवाब

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मुकाबले से पहले बाबर आजम ने गाजा को लेकर बड़ा बयान दे डाला.

Profile

SportsTak

बाबर आजम

बाबर आजम

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होगा मुकाबलाबाबर आजम ने गाजा विवाद को लेकर दे डाला बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अब पूरी तरह से तैयार हैं. बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. इसी बीच बाबर आजम से इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में गाजा मामले को लेकर बाबर आजम से सवाल कर दिया गया. जिस पर बाबर आजम अपनी टीम के साथी मोहम्मद रिजवान से सबक लेते नजर आए और उन्होंने इस मामले पर कहा कि मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा.

 

अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबर आजम से गाजा को लेकर सवाल किया गया तो बाबर आजम देखते रहे गए. उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा, क्योंकि आप सभी इसको अलग तरह से देखने लगते हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 


रिजवान ने क्या कहा था ?


दरअसल श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 131 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद रिजवान ने गाजा विवाद को लेकर बड़ा ट्वीट कर डाला था. रिजवान ने शतक जड़ने के बाद ट्वीट में लिखा कि ये पारी गाजा के हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान देकर खुश हूं. पूरी टीम, विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को चीजें आसान बनाने का क्रेडिट जाता है. हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं, उन्होंने जोरदार मेहमाननवाजी की और भरपूर साथ दिया.

 

धोनी और मोईन को भी आईसीसी से रोका 


रिजवान इसी तरह का ट्वीट करने के बाद बुरा फंस गए, क्योंकि आईसीसी अपने टूर्नामेंट में किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी और संकेतों का समर्थन नहीं करती है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने उनके बलिदान वाले ग्लव्स पहनने से रोका था. जबकि इंग्लैंड के मोईन अली को मैच के दौरान 'सेव गाजा' और 'फ्री फिलिस्तीन' के रिस्ट बैंड पहनने से रोका जा चुका है. यही कारण है कि रिजवान की गलती से सबक लेने के बाद बाबर आजम ने गाला मामले पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ भी कहने से मना कर दिया. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की मैदानी जंग यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री, जानिए क्या करना होगा

स्टोइनिस के रन आउट विवाद पर ऑस्ट्रेलिया को चाहिए जवाब, लाबुशेन बोले- 'अंपायरों को कुछ पता नहीं चल रहा था'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share