पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के लिए इस समय भारत में है. बाबर आजम की सेना दुबई से सीधे हैदराबाद पहुंची. बीते दिनों पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का वार्मअप मैच खेला गया, जहां बाबर की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान टीम अपना दूसरा वार्मअप मैच 3 अक्टूबर को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले बाबर आजम के धुरंधर हैदराबाद में हैंगआउट पर निकले. पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में डिनर के लिए गई, जहां उन्होंने शाही दावत उड़ाई.
ADVERTISEMENT
प्लेयर्स ने भी आउटिंग पर खूब मस्ती की. हसन अली इस दौरान साथी खिलाड़ी को सैल्यूट करते नजर आए. पाकिस्तान क्रिकेट ने टीम की शाही दावत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल पाकिस्तान की टीम करीब 7 साल बाद भारत आई है. बीते दिनों जब बाबर की टीम ने हिन्दुस्तान में पहला कदम रखा था तो यहां के लोगों का प्यार और सपोर्ट देखकर इमोशनल हो गए थे.
भारत की तारीफ कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम का भारत में ग्रैंड वेलकम हुआ था. इतना ही नहीं टीम के आने से पहले जहां उनके बोर्ड को प्लेयर्स की सुरक्षा की टेंशन थी, वहीं भारत में टीम के सपोर्ट को देखकर उनकी चिंता भी दूर हो गई. पूरा पाकिस्तान भारत की मेहमानवाजी की तारीफ कर रहा है. बाबर आजम सहित पूरी पाकिस्तानी टीम ने भारत से मिल रहे प्यार की तारीफ की. पाकिस्तान टीम की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. होटल, स्टेडियम हर जगह पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा के लिए हैदराबाद पुलिस दिन रात लगी हुई है. टीम को यहां के फैंस भी खूब प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Asian Games: श्रीकांत, लक्ष्य, प्रणॉय ने मिलकर रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
Asian games: रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में दिलाया गोल्ड
Asian Games: भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दी पटखनी, एशियन गेम्स में दूसरी बार स्क्वॉश में जीता गोल्ड मेडल