'न बॉलर्स से बात करता है, न उसके पास आइडिया है, बिना शर्म बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान टीम के साथ बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के साथ बाबर आजम

Highlights:

पाकिस्तान को भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया से भी मिली हारबाबर आजम को अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान की कप्तानी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए भारत में होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अभी तक कुछ ख़ास नहीं गया है. पहले भारत और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंतिखाब आलम ने बाबर आजम पर बड़ी बात कह डाली है. इंतिखाब का मानना है कि बाबर के पास न तो आईडिया है और न ही वह गेंदबाजों से मैच के दौरान बात करता है. इसलिए बिना शर्माए उसे पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.

 

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

बाबर को बिना शर्म छोड़ देनी चाहिए कप्तानी 


इंडियन एक्सप्रेस में लिखे कॉलम पर इंतिखाब आलम ने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कहा कि बाबर आजम पर बाहर से काफी अधिक दबाव है. मेरे विचार से वह कप्तानी की जिम्मेदारी निभा नहीं पा रहे हैं और उन्हें बिना शर्म अब पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. वह मैच के दौरान ज्यादा बात भी नहीं करता है. मैंने बहुत ही कम देखा है कि बाबर ने गेंदबाजों से बात की हो. बतौर कप्तान आप अपने कंधे नहीं झुका सकते.

 

बाबर के कंधे झुक जाते हैं 


इंतिखाब आलम ने आगे लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी के दौरान हावी दिख रही थी. तब उसके पास आईडिया ही नहीं था कि वह क्या करे और कंधे झुके चुके थे. अगर आपके गेंदबाज मार खा रहे हैं और रन लुटा रहे हैं. जिससे आपका प्लान ए खराब हो चुका है. इस समय में आपको प्लान बी देना चाहिए. जब चीजें खराब होती हैं तब एक टीम को मजबूत कप्तान की जरूरत होती है. क्रिकेट एक सोच विचार वाला गेम है और स्मार्ट कप्तान वही होता है जिसके तरकश में कई सारे तीर हों. अब मुझे लगता है कि बाबर के आईडिया समाप्त हो चुके हैं.  

 

बाबर को कोहली से सीखना चाहिए 


इंतिखाब आलम ने आगे विराट कोहली का उदाहरण देते हुए लिखा कि जिस तरह कप्तानी का भार उतारने के बाद विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हैं. ठीक उसी तरह बाबर आजम को भी इस बोझ को उतार देना चाहिए. बाबर अगर कप्तानी छोड़ें तो शायद वह बल्लेबाजी में भी चमत्कार कर सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Babar Azam : 14 दिन में भी नहीं सुधरे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, नीदरलैंड्स वाली पुरानी चाल से फिर हुए ढेर, ICC ने Video से खोली बड़ी पोल

World Cup: पाकिस्‍तान की हार के बाद शाहिद अफरीदी ने की दामाद शाहीन की तारीफ, मगर बाबर आजम के लिए क्‍या कह दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share