AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श के चलते पाकिस्‍तान टीम में हाहाकार, टूटे वर्ल्‍ड कप के बड़े- बड़े रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ओपनिंग पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए पाकिस्‍तान को खूब पसीना बहाना पड़ा. वॉर्नर और मार्श दोनों ने तूफानी शतक ठोका. 

Profile

किरण सिंह

वॉर्नर और मार्श के बीच 259 रन की साझेदारी

वॉर्नर और मार्श के बीच 259 रन की साझेदारी

Highlights:

वॉर्नर और मार्श के बीच 259 रन की पार्टनरशिप

दोनों ने ठोका शतक

कई बड़े रिकॉर्ड धवस्‍त

डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के चलते पाकिस्‍तानी टीम में हाहाकार मच गया. दोनों ने बेंगलुरु के मैदान पर जो किया, उससे पाकिस्‍तानी टीम में खलबली मच गई. दोनों के शतक ठोका. वॉर्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन और मार्श ने 108 गेंदों में121 रन बनाए. वॉर्नर और मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने 259 रन की साझेदारी की. उनकी इस साझेदारी से वर्ल्‍ड कप के कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए. 


वॉर्नर और मार्श ने मिलकर वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रेड हैडिन और शेन वॉटसन के नाम था. दोनों ने 2011 में कनाडा के खिलाफ 183 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. वर्ल्‍ड कप के इतिहास में चौथी बार किसी पारी में टीम के दोनों ओपनर्स ने शतक लगाने का कमाल किया है. 

 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

वॉर्नर और मार्श के रिकॉर्ड

 

2011 में श्रीलंका के दिलशान और थरंगा ने जिम्‍बाब्‍वे और कनाडा के खिलाफ दो बार ऐसा किया था. जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ दिलशान ने 144 और थरंगा ने 133 रन बनाए थे. जबकि कनाडा के खिलाफ दिलशान ने नॉटआउट ने 108 रन और थरंगा ने नॉट आउट 102 रन बनाए थे. 

 

2019 में भारत के लिए केएल राहुल और रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोका था. राहुल ने 111 रन और रोहित ने 103 रन बनाए थे और अब मार्श और वॉर्नर दोनों ने पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक ठोका. वर्ल्‍ड कप के इतिहास के ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. थरंगा और दिलशान ने 2011 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 282 रन की साझेदारी की थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs AUS: पाकिस्‍तान के खिलाफ वॉर्नर ने ठोका शतक, फिर बाबर आजम के सामने मनाया पुष्‍पा अंदाज में जश्‍न, Video

PAK vs AUS : पाकिस्तान के 150 की रफ्तार वाले हारिस रऊफ की जमकर धुनाई, 21 गेंद में लुटा डाले 50 रन तो सबसे घटिया रिकॉर्ड में जुड़ा नाम

कोहली, राहुल या बुमराह नहीं, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस धुरंधर को बताया वर्ल्ड कप का बड़ा 'प्लेयर'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share