ODI World Cup में गरजेगा रोहित शर्मा का बल्ला, छक्के- शतकों के साथ ध्वस्त कर सकते हैं ये 5 सबसे बडे़ रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की फॉर्म वापसी हो चुकी है और ये बल्लेबाज अब लगातार रन बना रहा है. रोहित इस वनडे वर्ल्ड कप में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं जिसमें सचिन और गेल का भी रिकॉर्ड शामिल है.

Profile

SportsTak

कई रिकॉर्ड पर हो सकता है रोहित का नाम

कई रिकॉर्ड पर हो सकता है रोहित का नाम

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने के लिए रोहित शर्मा तैयार हैंरोहित इस वर्ल्ड कप में सचिन- गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैंरोहित की फॉर्म वापसी हो चुकी है

टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है.भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. ऐसे हर क्रिकेटर रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने के लिए तैयार है. लेकिन इसमें सबसे बड़ा नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों से लेकर क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों तक. रोहित के पास हर रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करने का मौका है.

 

सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप शतक

 

भारतीय कप्तान वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतकों के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से उतरेंगे. रोहित वर्तमान में 17 विश्व कप मैचों में छह शतकों के साथ तेंदुलकर के साथ बराबरी पर हैं. रोहित ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए और वह उस फॉर्म को भारत में दोहराना चाहेंगे.

 

1000 वर्ल्ड कप रन बनाने वाले चौथे भारतीय

 

रोहित वनडे विश्व कप में 1,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे भारतीय बन सकते हैं. रोहित का मौजूदा विश्व कप रिकॉर्ड 17 मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन का है, जबकि स्ट्राइक रेट 95.97 का है. यदि वह 22 रन और बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह विश्व कप में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में सचिन तेंदुलकर (2,278), विराट कोहली (1,030) और सौरव गांगुली (1,006) के साथ शामिल हो जाएंगे.

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

 

रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. रोहित ने 451 मैचों में 551 छक्के लगाए हैं और वह गेल के 553 छक्कों के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन छक्कों से पीछे हैं.

 

18000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5वें भारतीय

 

रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने के भी करीब हैं. रोहित ने सभी फॉर्मेट के 451 मैचों में 17,642 रन बनाए हैं और विश्व कप में सचिन तेंदुलकर (34,357), विराट कोहली (25,767), राहुल द्रविड़ (24,064) और सौरव गांगुली (18,433) के साथ टॉप सूची में शामिल होने के लिए उन्हें केवल 352 रन की जरूरत है.

 

100 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले छठे भारतीय

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए रोहित को सिर्फ तीन और अर्धशतकों की जरूरत है. रोहित ने फिलहाल टेस्ट में 16, वनडे में 52 और टी20 में 29 अर्धशतक लगाए हैं. भारत के लिए 100 से अधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (164), राहुल द्रविड़ (145), विराट कोहली (132), एमएस धोनी (108) और सौरव गांगुली (106) शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया तो फाइव स्टार होटल से हुई बड़ी चूक, हार्दिक पंड्या हो गए शिकार

'लोगों ने मुझे कहा था तुम गलत कर रहे हो', ODI WC से पहले विराट कोहली का बड़ा खुलासा

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share