गौतम गंभीर बोले- जडेजा थे प्‍लेयर ऑफ द मैच, कोहली तो सेंचुरी के पास पहुंचते ही...

विराट कोहली ने अपने बर्थडे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका था और वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उनकी पारी पर अब गौतम गंभीर का बयान आया. गंभीर ने कहा कि जडेजा प्‍लेयर ऑफ द मैच थे. 

Profile

किरण सिंह

कोहली के शतक पर गंभीर का बड़ा बयान

कोहली के शतक पर गंभीर का बड़ा बयान

Highlights:

कोहली पर गंभीर का बड़ा बयान

कोहली और अय्यर की तारीफ की

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का विराट कोहली (Virat Kohli) की ऐतिहासिक सेंचुरी पर बड़ा बयान आया है. कोहली ने बीते दिनों अपने बर्थडे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के अहम मैच में शतक ठोका था. इसी के साथ उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. कोहली के नाम भी सचिन के बराबर 49 वनडे शतक हो गए. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


गंभीर का कहना है कि कोहली सेंचुरी के नजदीक पहुंचकर काफी धीमे हो गए थे. स्‍पोर्ट्सकीडा से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि नई बॉल के साथ विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से कमाल की थी.  कोहली ने बीच के समय में सेंसिबल बैटिंग की, मगर श्रेयस अय्यर को क्रेडिट देना पड़ेगा, जिस तरह से उन्‍होंने कोहली पर से दबाव हटाया. 

 

धीमे हो गए थे कोहली

 

गंभीर का कहना है कि आखिर तक एक बल्‍लेबाज का डीप तक खेलना जरूरी थी और कोहली ने वैसा किया. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि वो बाद में एक्‍सलरेट कर सकते हैं. आखिर के 5-6  से ओवर देखें तो वो शायद धीमे हो गए थे और शायद इसलिए भी किया, क्‍योंकि वो शतक के करीब थे.  गंभीर का कहना है कि रन बहुत बन गए थे और अच्‍छे विकेट पर खेल रहे होते हैं तो सेंचुरी ना होना शायद आपको हर्ट कर सकता है.

 

जडेजा का योगदान अहम

 

गंभीर ने कहा कि कोहली और अय्यर ने केशव महाराज के खिलाफ जिस तरह से बल्‍लेबाजी कर, उसकी तारीफ करनी पड़ेगी, क्‍योंकि वो सबसे बड़ी टेंशन थे. महाराज को सिर्फ एक विकेट मिला, जबकि रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. कोहली इस मैच के प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे, मगर गंभीर का मानना है कि जडेजा प्‍लेयर ऑफ द मैच थे. उनका कहना है कि जडेजा का गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी में योगदान रहा. उन्‍होंने 15 गेंदों में नॉट आउट 29 रन ठोके थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share