हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए. हार्दिक जैसे ही चोटिल हुए, उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर अस्पताल ले जाया गया. जिससे ये साफ़ हो गया था कि अब वह बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग के दौरान नजर नहीं आने वाले हैं. लेकिन अब क्या हार्दिक पंडया बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बैटिंग करने आ सकेंगे. इस पर भी बड़ी अपडेट सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या की बैटिंग पर अपडेट
क्रिकबज ने हार्दिक पंड्या की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया कि वह अब फील्डिंग नहीं कर सकेंगे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह तभी बल्लेबाजी कर सकते हैं. जब भारतीय पारी के 120 मिनट हो चुके होंगे या फिर 5 विकेट गिर चुके होंगे. इस सूरत में ही हार्दिक बल्लेबाजी करने आ सकेंगे. इनमें से जो भी कंडीशन पहले पूरी होगी, उसके आधार पर हार्दिक बल्ला उठाएंगे. हालांकि बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक को स्कैन के लिए अपस्ताल भेजा गया था. जिसके बाद अब वह अस्पताल से मैदान वापस आ चुके हैं.
पारी के 9वें ओवर में हार्दिक को लगी चोट
बांग्लादेश के सामने पहले गेंदबाजी करने वाली टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या पारी का 9वां ओवर लेकर आए. हार्दिक ने इस ओवर की जैसे ही तीसरी गेंद फेंकी, उसी समय लिटन दास के सामने की दिशा में खेले गए शॉट से गेंद को रोकने के चक्कर में हार्दिक गिर पड़े और उनके बायां पैर का टखना बुरी तरह मुड़ गया. जिसके बाद टीम इंडिया के फिजियो मैदान में आए और हार्दिक पंड्या के पैर में पट्टी भी बांधी गई. लेकिन इसके बाद हार्दिक गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हो सके और वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए.
हार्दिक का ओवर कोहली ने किया पूरा
हार्दिक जब मैदान छोड़कर चले गए तो उनके ओवर की बची हुई तीन गेंद फेंकने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंद थमा डाली. कोहली इस तरह वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद गेंदबाजी करते नजर आए और उन्होंने तीन गेंदों में सिर्फ एक रन ही दिया. इस तरह कोहली की गेंदबाजी का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत के सामने खबर लिखे जाने तक 46 ओवरों में 6 विकेट पर 225 रन बना डाले थे.
ये भी पढ़ें :-