जीत के बाद रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, इलाज के लिए बैंगलोर पहुंचे हार्दिक पंड्या, इतने मैचों से रहेंगे बाहर

रोहित एंड कंपनी को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इलाज के लिए बैंगलोर पहुंचे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वो मैच मिस कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

बैंगलोर पहुंचे हार्दिक पंड्या

बैंगलोर पहुंचे हार्दिक पंड्या

Highlights:

इलाज के लिए बैंगलोर पहुंचे हार्दिक पंड्याबांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी थी चोटमिस कर सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच

भारतीय टीम को भले ही बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिल गई हो लेकिन रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है. टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. पंड्या को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी ले जाया जाएगा, जहां इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे और उन्हें इंजेक्शन लगाए जाएंगे. पंड्या के लखनऊ में भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है और टीम को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पंड्या बेंगलुरु जाएंगे और एनसीए में रिपोर्ट करेंगे. बता दें कि, मेडिकल टीम ने उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट का आकलन किया और ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन लेने से वह ठीक हो जाएंगे. बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी.

 

गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ लीग गेम के दौरान ऑलराउंडर के टखने में चोट लगने के बाद मेडिकल टीम ने उनकी स्कैन रिपोर्ट का आकलन किया. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया और बाद में वह टीम में शामिल हो गए लेकिन वह पूरा मैच नहीं खेल पाए.
 

पारी के 9वें ओवर में हार्दिक को लगी चोट
 

बांग्लादेश के सामने पहले गेंदबाजी करने वाली टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या पारी का 9वां ओवर लेकर आए. हार्दिक ने इस ओवर की जैसे ही तीसरी गेंद फेंकी, उसी समय लिटन दास के सामने की दिशा में खेले गए शॉट से गेंद को रोकने के चक्कर में हार्दिक गिर पड़े और उनके बायां पैर का टखना बुरी तरह मुड़ गया. जिसके बाद टीम इंडिया के फिजियो मैदान में आए और हार्दिक पंड्या के पैर में पट्टी भी बांधी गई. लेकिन इसके बाद हार्दिक गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हो सके और वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए.

 

हार्दिक का ओवर कोहली ने किया पूरा

 

हार्दिक जब मैदान छोड़कर चले गए तो उनके ओवर की बची हुई तीन गेंद फेंकने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंद थमा डाली. कोहली इस तरह वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद गेंदबाजी करते नजर आए और उन्होंने तीन गेंदों में सिर्फ एक रन ही दिया. इस तरह कोहली की गेंदबाजी का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: जिसके पास अंत में सबसे ज्यादा फील्डिंग मेडल होंगे उसे एक खास चीज दी जाएगी, रोहित शर्मा ने किया ऐलान

IND vs BAN: हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान का बचकाना बयान, कहा-भारत ने दिखा दिया कि वो हमसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता है

    यह न्यूज़ भी देखें