World Cup 2023 Schedule पर नया बवाल, हैदराबाद ने लगातार दो मैचों की मेजबानी पर जताई आपत्ति, पाकिस्तान-श्रीलंका फंसे

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब डेढ़ महीने का समय बचा है शेड्यूल पूरी तरह से फुलप्रूफ नहीं हो पाया है. अब हैदराबाद ने वर्ल्ड कप शेड्यूल बदलने की मांग की है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब डेढ़ महीने का समय बचा है लेकिन इससे जुड़ी समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. अहमदाबाद और कोलकाता के बाद अब हैदराबाद में होने वाले मैचों में बदलाव की मांग उठी है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) ने वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल बदलने के लिए कहा है. उसका कहना है कि वह लगातार दो मैचों की मेजबानी नहीं कर सकते हैं. इसलिए शेड्यूल में फेरबदल हो. हैदराबाद में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नेदरलैंड्स मैच (New Zealand vs Netherlands Match) होना है. अगले दिन यानी 10 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka World Cup Match) की टक्कर है. अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दी इंडियन एक्सप्रेस ने यह रिपोर्ट दी है. वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल में पहले ही काफी बदलाव किए गए थे और इस बार यह बहुत देरी से जारी हुआ था.

 

रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस ने लगातार दो मैचों में सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर चिंता जाहिर की है. इस बारे में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिख दी है और दोनों मैचों में अंतराल के लिए कहा है. पहले पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच 12 अक्टूबर को होना था लेकिन अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच को 15 से 14 अक्टूबर को किए जाने से इसमें बदलाव हुआ. हैदराबाद को 6 अक्टूबर को पाकिस्तान-नेदरलैंड्स मैच की मेजबानी भी करना है. पुलिस का कहना है करीब 3000 पुलिस वाले मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाहिए होते हैं. फिर होटल में भी पाकिस्तान टीम को सिक्योरिटी देनी है. अगर लगातार दो दिन मैच होते हैं तो उसके लिए ऐसा करना मुश्किल हो जाएगा.

 

हैदराबाद ने बदलाव की मांग पर देरी क्यों की?


अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हैदराबाद ने तारीखों में बदलाव को लेकर इतना इंतजार क्यों किया. बताया जाता है कि शेड्यूल में बदलाव करते हुए उससे बात नहीं की गई. इससे मामला बिगड़ा. अभी साफ नहीं है कि बीसीसीआई शेड्यूल बदलेगा या नहीं. 25 अगस्त से वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की बिक्री शुरू होनी है. ऐसे में आखिरी समय में बदलाव मुश्किल लग रहा है.

 

कब से शुरू होना है वर्ल्ड कप 2023


भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और 19 नवंबर को फाइनल है. इस बार शेड्यूल वर्ल्ड कप के आगाज से महज 100 दिन पहले जारी हुआ था जबकि 2015 (ऑस्ट्रेलिया) और 2019 (इंग्लैंड) में जब यह टूर्नामेंट हुआ तब 12 महीने से पहले शेड्यूल का ऐलान हुआ था. शेड्यूल देरी से जारी करने को लेकर पहले ही बीसीसीआई और आईसीसी निशाने पर आए. अब शेड्यूल में हो रहे बदलावों ने उसकी मुश्किलें बढ़ाई हैं.

 

वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल के नौ मैच बदले गए


वर्ल्ड कप शेड्यूल में पिछले दिनों बड़े बदलाव हुए थे और कुल नौ मैचों के शेड्यूल में फेरबदल किया गया. यह सब भारत-पाकिस्तान मैच में बदलाव की मांग के साथ शुरू हुआ. 15 अक्टूबर को नवरात्र शुरू होने हैं और गुजरात में इस दौरान काफी इवेंट होते हैं. गुजरात पुलिस ने ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर मजबूरियां गिनाईं. इसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की मेजबानी को लेकर हाथ खड़े किए. ऐसे में शेड्यूल बदलना पड़ा. भारत पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को किया गया तो पाकिस्तान का श्रीलंका से जो मैच 12 तारीख को होना था उसे 10 को कर दिया गया है. इसी तरह पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच को 12 नवबंर से 11 तारीख को कर दिया गया. 11 नवंबर को होने वाले भारत-नेदरलैंड्स मैच को 12 तारीख के लिए बढ़ा दिया गया. इनके अलावा भी दूसरी टीमों के मैचों को इधर-उधर किया गया.

 

ये भी पढ़ें

India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने लसित मलिंगा को बनाया तेज गेंदबाजी कोच, इस दिग्गज को 9 साल बाद हटाया

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने चोट से बचने को किए दो बड़े बदलाव, जानिए किस तरह अलग हुई गेंदबाजी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share