World Cup 2023 से पहले बीसीसीआई को हैदराबाद स्टेडियम ने फंसाया, इस खामी ने खोली पोल

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बीसीसीआई ने स्टेडियमों के सुधार पर खूब पैसे खर्चे लेकिन हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर ने उसकी तैयारियोंं की पोल खोल दी.

Profile

Shakti Shekhawat

हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम

हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम

Highlights:

हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की कुर्सियां गंदी पड़ी हैं.बीसीसीआई ने क्रिकेट स्टेडियमों में सुधार के लिए हजार करोड़ रुपये के आसपास खर्च किए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने तैयारियों पर पानी की तरह पैसा बहाया है. इसके तहत स्टेडियमों में सुधार करने और उनके नवीनीकरण पर काफी काम किया गया. लेकिन हैदराबाद के क्रिकेट स्टेडियम ने बीसीसीआई को फंसा दिया है. यहां के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की कुर्सियां गंदी पड़ी हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म अप मुकाबले के दौरान गंदी कुर्सियों की फोटो और वीडियो सामने आई. इससे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की तैयारियों की पोल खुल गई. साथ ही बीसीसीआई भी निशाने पर आ गया. सोशल मीडिया पर उसे कोसा जा रहा है.

 

स्टार स्पोर्ट्स और सोनी स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर चुके सी वेंकटेश ने हैदराबाद स्टेडियम की फोटो शेयर की. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कुर्सियां गंदी पड़ी हैं. उऩ पर पक्षियों की बीटें पड़ी हैं. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, उप्पल स्टेडियम में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. केवल ऊपरी साज-सज्जा हुई है और दर्शकों के आराम का पूरी तरह ध्यान नहीं रखा गया. जब वाल उठे कि वे पुरानी फोटो पोस्ट कर रहे हैं. तब वेंकटेश ने वॉर्म अप मैच की टिकट के सथ गंदी कुर्सियों की फोटो शेयर की. इसके जरिए उन्होंने बताया कि वे मैदान में मौजूद हैं. टिकट से लग रहा था कि ये कुर्सियां पश्चिमी पवेलियन की छत पर थीं. उन्होंने बाद में मैच देखते हुए गंदी कुर्सियों का वीडियो भी पोस्ट किया.

 

 

 

 

हैदराबाद में कितने वर्ल्ड कप मैच होंगे?

 

इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि बीसीसीआई तैयारियों को लेकर चूक कर रहा है. हैदराबाद में वर्ल्ड कप 2023 के तीन मुकाबले होने हैं. इनके अलावा यहां पर दो वॉर्म अप मैच भी हुए हैं. पाकिस्तान और नेदरलैंड्स के यहां पर दो-दो मुकाबले हैं. भारत का हैदराबाद में कोई वर्ल्ड कप मैच नहीं है. यहां पर 27 साल बाद वर्ल्ड कप मैच होने जा रहे हैं. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 55 हजार की है. 

 

 

हैदराबाद स्टेडियम में क्या नया हुआ

 

बीसीसीआई ने अप्रैल में हैदराबाद के स्टेडियम में सुधार के लिए 117.176 करोड़ रुपये का आंकलन किया था. इसके तहत यहां पर नए सिरे से कुर्सियां लगाई गई हैं. साथ ही नई फ्लडलाइट्स, एलिवेटर, बड़े स्कोरबोर्ड लगाए गए हैं. दक्षिण, पश्चिम और पूर्वी विंग में नए सिरे से कनोपी लगाई गई हैं.

 

ये भी पढ़ें

Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया

Asian Games : कभी भाला खरीदने के नहीं थे पैसे, अब अन्नू रानी ने 62.92 मीटर दूर जैवलिन फेंक देश को दिलाया गोल्ड
Asian Games : तेजस्विन शंकर ने दिखाया दस का दम, 49 साल बाद भारत को नेशनल रिकॉर्ड के साथ डिकेथलॉन में दिलाया सिल्वर मेडल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share