टीम इंडिया वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में कमाल कर रही हैं. जीत के रथ पर सवार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने अभी तक अपने चारों मुकाबले जीत लिए हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर बड़ी जीत हासिल की. अब रविवार को टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है. इस टूर्नामेंट की 2 बेहतरीन टीम आमने;सामने होगी. दोनों ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. इस बड़ी टक्कर से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान हीली को टीम इंडिया की चिंता सताने लगी.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हीली टीम इंडिया के जोश को देखकर डरे हुए हैं. उनका कहना है कि टीम इंडिया ज्यादा जोश दिखा रही है. जीत के लिए ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल कर रही है और उन्हें यही बात डरा रही है. उन्हें डर है कि कहीं बाद में उनकी एनर्जी कम ना हो जाए. उन्हें निराश होना पड़ेगा. एक इंटरव्यू में हीली ने कहा कि वो टीम इंडिया को लेकर डरे हुए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli ) ने अच्छा प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया, मगर जीत के लिए वो जितनी एनर्जी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे उन्हें डर लग रहा है कि कहीं आगे चलकर जरूरत के समय वो कम ना हो जाए.
अभी बर्बाद ना करें एनर्जी
हीली का कहना है कि वो काफी ज्यादा ही एनर्जी लगा रहे हैं. उन्होंने फील्डिंग के दौरान तेजी और अति उत्साह की तरफ भी इशारा किया. हीली का कहना है कि टीम इंडिया को अपना जोश और एनर्जी दोनों को आने वाले बड़े मैचों के लिए बचाकर रखनी चाहिए. उसे अभी बर्बाद करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें :-