वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला कुहासे की वजह से रुक गया. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय पारी के दौरान दो बार कोहरे की वजह से खलल पड़ा. जब दोबारा ऐसा हुआ तो मैच को रोक दिया गया. यह शायद पहली बार है जब कोहरे की वजह से कोई वर्ल्ड कप मैच रुका है. सबसे पहले भारतीय पारी के 15वें ओवर में कोहरा आया. इससे कुछ समय के लिए मैच रुका रहा. यह ओवर मिचेल सैंटनर करा रहे थे. अगले ओवर के लिए लॉकी फर्ग्यूसन आए और इस बार कोहरा गहरा गया. ऐसे में चार गेंद के बाद अंपायर्स ने मैच रोक दिया और खिलाड़ी वापस चले गए. इस ओवर में दो बार मिसफील्ड हुई. माना जा सकता है कि इसकी वजह ओस भी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
धर्मशाला हिमालय की वादियों के बीच बसा हुआ है. अभी सर्दी का मौसम होने से रात के समय कोहरा होना आम बात है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के पहले के मैचों में ऐसी दिक्कत नहीं आई थी. भारत न्यूजीलैंड मैच में कोहरा होने से फ्लटलाइट्स की रोशनी भी मद्धम पड़ गई. इससे खिलाड़ियों को गेंद देखने में दिक्कत हुई.
क्रिकेट में किन-किन वजहों से पड़ चुका है खलल
बारिश और खराब रोशनी की वजह से क्रिकेट में बाधा पहुंचना आम बात है. ऐसा लगातार और बार-बार होता रहता है. इस बीच सूरज की रोशनी के चलते भी क्रिकेट मैच रोका गया है. ऐसा न्यूजीलैंड में होता है. वहां पर नेपियर के मैक्लीन पार्क में सूरज पिच के बिलकुल सामने होता है. इसकी वजह से मैच रोका जाता रहा है. 1998-99 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान घने कोहरे ने पूरा एक टेस्ट मैच ही रद्द करवा दिया था. 1981 में इंग्लैंड में ठंड ज्यादा होने के चलते खेल रोकना पड़ा था. इंग्लैंड में ही 1953 में बर्फबारी के चलते यॉर्कशर और ग्लूसेस्टरशर के मैच में एक दिन का खेल बाधित हुआ था. ऐसा ही कुछ 1975 में डर्बीशर व लैंकाशर मैच में भी हुआ. 2007 में फ्रेंड्स प्रोविडेंट ट्रॉफी का सेमीफाइनल ज्यादा गर्मी की वजह से रोका गया था.
तेज हवाओं और धूलभरी आंधी के चलते भी मैच रोके जा चुके हैं. ऐसी ही एक घटना तो हाल ही में इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका मैच में भी दिखी थी. 2017-18 में भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला गया टेस्ट प्रदूषण की वजह से 20 मिनट तक रुका रहा था. 1936-37 में भारत से खेलने आई इंग्लिश टीम का नागपुर में होने वाला मुकाबला भूकंप की वजह से रोका गया था. 1979-80 में मुंबई में होने वाले एक टेस्ट को सूर्य ग्रहण की वजह से रीशेड्यूल किया गया था.
ये भी पढ़ें
28 की उम्र में डेब्यू करने वाले ने भारत के सामने 48 बरस पुराना रिकॉर्ड किया बराबर, 4 साल पहले सोफे पर बैठकर देख रहा था वर्ल्ड कप
Shubman Gill Records: शुभमन गिल ने चौके से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमला, अब्बास, बाबर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे