वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत में होने जा रहा है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब बिना किसी और देश के अकेले भारत इस वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट के लिए 100 दिन से भी कम का समय बचा है. ऐसे में बीसीसीआई ने हर स्टेडियम को रेनोवेट करना शुरू कर दिया है. हालांकि इस बीच फैंस को जिस एक मैच का बेसब्री से इंतजार है वो भारत और पाक का मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होने जा रहा है. लेकिन इससे ठीक पहले होटल और फ्लाइट की कीमतें आसमान छू रही हैं.
ADVERTISEMENT
7 साल बाद भारतीय जमीन पर टकराएंगे भारत- पाक
साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में टक्कर के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 7 साल बाद भारतीय जमीन पर टकरा रही हैं. ऐसे में फ्लाइट और होटल की कीमतें देख फैंस के होश उड़ चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट की कीमतें 2500 से 3000 होती है. लेकिन अब इनकी कीमतें उस तारीख को 15,000 से 22,000 तक पहुंच चुकी हैं.
तीन महीने पहले ही फ्लाइट की कीमतें आसमान छू रही हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि, होटल की कीमतें भी बेहद ऊपर पहुंच चुकी हैं. यानी की अब आपको भारत- पाकिस्तान मुकाबले के दिन होटल में ठहरने के लिए 50,000 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं.
पहली बार देखा गया इस तरह का सर्च
ईजमाईट्रिप के सीईओ और को फाउंडर निशांत पिट्टी ने कहा कि, जैसे ही महामुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया. होटल की कीमतों में 5 गुना बढ़ोतरी देखी गई. सिर्फ होटल ही नहीं बल्कि फ्लाइट की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. यानी की अगर आप तीन महीने पहले भी बुक करते हैं तो भी आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी.
उन्होंने आगे कहा कि, फ्लाइट टिकट और सर्च काफी ज्यादा बढ़ चुका है. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस तरह की सर्च देखी गई है. कई लोग इस मैच को देखना चाहते हैं और एडवांस में अपनी टिकट बुक कर रहे हैं. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगा या नहीं. इसपर फैसला अभी आना बाकी है.
ये भी पढ़ें:
जिसे साउथ अफ्रीका दौरे के बाद निकाला था उसे बैटिंग कोच ने माना टीम इंडिया के लिए जरूरी, जानिए क्या कहा
'बिना रन बनाए और विकेट लिए पैसे मिल जाते हैं, उनका सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वापस लो और...', सुनील गावस्कर ने बताए वेस्ट इंडीज क्रिकेट को सुधारने के उपाय