World Cup 2023: पंड्या की जगह एक साल चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले खिलाड़ी को क्‍यों चुना गया? द्रविड़ ने बताई वजह

चोट की वजह से हार्दिक पंड्या वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं. पंड्या को प्रसिद्ध कृष्णा ने रिप्‍लेस किया. हालांकि प्रसिद्ध कृष्‍णा के नाम ने हर किसी को हैरान कर दिया. 

Profile

किरण सिंह

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने हार्दिक पंड्या को किया रिप्‍लेस

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने हार्दिक पंड्या को किया रिप्‍लेस

Highlights:

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने पंड्या को किया रिप्‍लेस

पंड्या चोट की वजह से वर्ल्‍ड कप से बाहर

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टखने की चोट के कारण वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) से बाहर हो गए हैं और प्रसिद्ध कृष्‍णा (Prasidh krishna) ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया. कृष्‍णा खुद करीब एक साल चोट से जूझे थे और कुछ महीने पहले ही उनकी टीम में वापसी हुई थी. प्रसिद्ध कृष्‍णा के चयन की वजह‍ किसी को समझ नहीं आई, क्‍योंकि ऐसा माना जा रहा था कि उनके विकल्‍प के तौर पर किसी ऑलराउंडर को चुना जाएगा, मगर जब नाम सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया, क्‍योंकि कृष्‍णा राइड आर्म फास्‍ट मीडियम पेसर हैं. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


अब द्रविड़ ने इसके पीछे की वजह बताई. उन्‍होंने बताया कि आखिर क्‍यों ऑलराउंडर के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर मीडियम पेसर को चुना गया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को कोलकाता में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में द्रविड़ ने बताया कि हार्दिक के चोटिल होने के बाद टीम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही थी. उनके पास हर कैटेगरी के लिए बैकअप था, बस एक गेंदबाज के लिए बैक‍अप की जरूरत थी. इससे उन्‍हें बाकी के कॉम्बिनेशन के साथ भी खेलने की भी अनुमति देता है.

 

सालभर टीम से बाहर थे कृष्‍णा 

 

प्रसिद्ध कृष्‍णा की बात करें तो साल 2022 में वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्‍हें मैदान पर वापसी करने में करीब सालभर का समय लग गया. इसके बाद उन्‍होंने इसी साल अगस्‍त में टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू के साथ मैदान पर वापसी की थी. वो सितंबर में बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच भी खेले थे.

 

ये भी पढ़ें:

PAK vs NZ: रचिन रवींद्र जैसा कोई नहीं, 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, 3 बार किया ये खास कारनामा

बड़ी खबर : हार्दिक पंड्या के बाहर होने से बुमराह नहीं बल्कि ये धुरंधर बना टीम इंडिया का उपकप्तान, वर्ल्ड कप जिताने में रोहित का देगा साथ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share