वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अब तक धमाकेदार प्रदर्शन कर चुकी है. भारतीय टीम चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. टीम ने 2023 टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते हैं. ऐसे में ये पहली बार है जब भारत ने इस तरह के टूर्नामेंट में एक साथ इतने मैच जीते हैं. कप्तान रोहित शर्मा की आक्रामक शुरुआत, विराट कोहली की धांसू फॉर्म और मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का सपोर्ट. इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने बल्लेबाजों के लिए खेल मुश्किल कर दिया है. भारतीय टीम को अब इस खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है और टीम इंडिया सिर्फ एक कदम दूर है.
ADVERTISEMENT
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप में किसी दूसरी टीम के मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 बार भिड़ी हैं. आखिरी बार साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर हुई थी. इस मुकाबले में भारत को 125 रन से हार मिली थी. रोहित शर्मा एंड कंपनी अब 20 साल बाद इसका बदला लेने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में मैच में धूप खिली रहेगी या बारिश के आसार हैं. चलिए जानते हैं सबकुछ.
क्या रहेगा मौसम?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद का मौसम फाइनल के दिन ब्लुकल साफ रहने वाला है. सुबह से लेकर दोपहर तक धूप खिली रहेगी. वहीं दोपहर में 33 डिग्री तापमान और रात के वक्त पारा गिरकर 20 डिग्री हो जाएगा. ऐसे में बिना बारिश के दोनों टीमों के बीच ये फाइनल होगा.
बता दें कि अगर मुकाबले के बीच बारिश आती है तो मैच रविवार को खत्म नहीं होता है तब मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट हो जाएगा. ऐसे में मैच जहां पर खत्म होगा अगले दिन वहीं से मैच को शुरू किया जाएगा. भारत ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में मात दे चुका है. भारत ने लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऐसे में टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें :-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम को दिया अंतिम मैसेज, कहा - भारत के लिए हर दिन फाइनल...
IND vs AUS Final : वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा - उनकी ताकत से डर नहीं बल्कि...
IND vs AUS: अहमदाबाद टीम इंडिया के लिए रहा है लकी, ये पांच बड़े मुकाम इसी मैदान पर हुए हासिल
ADVERTISEMENT