IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की मैदानी जंग यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री, जानिए क्या करना होगा

भारत और पाकिस्तान की टक्कर के बीच कई फैंस ऐसे हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब सभी को मोबाइल और टीवी पर लाइव मैच देखना होगा. 

Profile

SportsTak

14 अक्टूबर को भारत- पाक की टक्कर

14 अक्टूबर को भारत- पाक की टक्कर

Highlights:

भारत- पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को टक्करदोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले की उम्मीदटीवी और ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं फैंस

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर होगी. दोनों टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान दोनों अपना पहला मुकाबला जीत चुके हैं. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ 81 रन से जीत हासिल की थी. वहीं इसके बाद श्रीलंका को टीम ने 6 विकेट से हराया. मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान ने धांसू शतकीय पारी खेल ऐतिहासिक रन चेज हासिल की.

 

भारत की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में 6 विकेट से हराया. इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान पर आसान जीत हासिल कर ली. इस मैच में रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक ठोका  और 131 रन की पारी खेली. लेकिन अब दोनों ही टीमें 14 अक्टूबर के मुकाबले के लिए तैयार हो चुकी हैं. ऐसे में इस मैच को लेकर टिकट की काफी ज्यादा मारामारी है. पूरा स्टेडियम फुल हो चुका है और टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. लेकिन जो फैंस टिकट नहीं ले पाए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वो सभी टीवी और मोबाइल पर मुफ्त में लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

 

कब और कहां देखें लाइव?

 

भारत और पाकिस्तान मुकाबले की बात करें इसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी और 1:30 बजे से टॉस होगा. दोनों टीमों के बीच का मुकाबला फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे. वहीं जो फैंस इस मुकाबले को मोबाइल पर मुफ्त में देखना चाहते हैं तो वो डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि टैबलेट और टीवी पर देखने के लिए आपको इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

 

हेड टू हेड

 

भारत और पाकिस्तान वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 134 बार भिड़ चुके हैं. इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. उसने 73 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 56 जीते हैं. पांच वनडे मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. भारत ने अब तक घरेलू मैदान पर 11 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं. भारतीय धरती पर भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 19 मैच जीते हैं. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों सात बार भिड़ चुके हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ विश्व कप का एक भी मैच नहीं जीता है.


ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के इस धुरंधर को क्यों पहनाया मेडल? Video से जानें मामला

IND vs PAK : अहमदाबाद जाते ही टीम इंडिया के साथ होटल क्यों नहीं गए राहुल द्रविड़, भारत-पाक मैच को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share