Exclusive: जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड कप से पहले नहीं होगी वापसी, लक्ष्मण की निगरानी में रहेंगे, इंजरी ने बीसीसीआई की उड़ाई नींदें

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट एक अनसुलझी पहेली बन गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट एक अनसुलझी पहेली बन गई है. बार-बार ठीक होने और फिर चोटिल होने के चलते अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड संभल-संभलकर कदम रख रही है. अब लग रहा है कि जसप्रीत बुमराह सीधे 2023 वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से ही वापसी कर सकते हैं. अब बीसीसीआई उनके साथ किसी तरह का जोखिम नहीं लेगा. स्पोर्ट्स तक को यह एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. बुमराह आखिरी बार भारत के लिए सितंबर 2022 में खेले थे. इसके बाद से वे बाहर चल रहे हैं. हालांकि जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था मगर वे फिर से बाहर हो गए. वे पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और इससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है.

 

स्पोर्ट्स तक को सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई मैनेजमेंट का मत साफ है कि बुमराह को लेकर कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं होगा. वह जल्द ही बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करेंगे. यहां एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण खुद उनकी रिकवरी पर नज़र रखेंगे. पिछले कुछ समय में उनकी वापसी में जल्दबाजी हुई इसके चलते वे चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाएं. अब बोर्ड हरेक कदम फूंक-फूंककर उठा रहा है. आगे को लेकर भी बीसीसीआई काफी सतर्क व सावधान है.' 

 

एक गलत कदम कर सकता है बड़ा नुकसान

 

सूत्र ने आगे बताया, 'कुछ मैचों के लिए उन्हें (बुमराह) जल्दी खिलाया गया था और उनकी समस्या बरकरार है ऐसे में बोर्ड हरेक कदम को संभलकर उठाना चाहता है. एक गलत कदम टीम का बड़ा नुकसान कर सकता है इसलिए कोई जल्दबाजी नहीं होगी. जहां तक बात उनकी वापसी की है तो बुमराह को वर्ल्ड कप से पहले मैच फिटनेस हासिल कराने की योजना है लेकिन इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि बुमराह सीधे आईसीसी इवेंट से ही वापसी करें.'

 

हालिया समय में कई भारतीय खिलाड़ी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. बुमराह के अलावा श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर : बुरा फंसे श्रेयस अय्यर, सर्जरी कराने से सता रहा है ये बड़ा डर, इंतजार में बैठा बोर्ड
WPL 2023: 2 ओवर में 2 बार थर्ड अंपायर से मुंबई इंडियंस को मिले जीवनदान, उतर गए यूपी वॉरियर्ज के चेहरे

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बजी खतरे की घंटी, सर्वाधिक विकेट लेने वाला बॉलर चोटिल, टीम ने छोड़ी उम्मीद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share