ODI WC 2023: बैंगलोर में केएल राहुल का सबसे बड़ा टेस्ट, फेल हुए तो टीम से होंगे बाहर, अय्यर- बुमराह को देनी होगी अग्नि परीक्षा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल सेलेक्टर्स की नजरें केएल राहुल पर हैं. राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

Highlights:

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है.केएल राहुल पर फिलहाल सेलेक्टर्स की नजरें हैं.जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को भी सेलेक्टर्स मैदान पर देखना चाहते हैं.

बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाली है. सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर श्रीलंका पहुंचे थे जहां उनकी मुलाकात टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ से हुई. जिसके बाद तीनों ने मिलकर भारत की 15 सदस्यीय टीम पर बातचीत की. हालांकि फिलहाल सबसे बड़ी चिंता टीम के लिए केएल राहुल की फिटनेस है. केएल राहुल (Kl Rahul) अभी भी बैंगलोर में है. उन्हें एशिया कप की टीम में जगह मिली है लेकिन वो दो मैचों के बाद टीम से जुड़ेंगे. ऐसा तभी होगा अगर वो पूरी तरह अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं. फिलहाल सेलेक्टर्स की नजर उनपर ही है. सोमवार को बैंगलोर में एक मैच में केएल राहुल को हिस्सा लेना है और इसी दौरान ये देखा जाएगा कि राहुल कितने फिट हैं.


टेस्ट पास न करने पर होगी टीम इंडिया से छुट्टी

 

बता दें कि केएल राहुल को इस मैच के दौरान बैटिंग और पूरे 50 ओवर विकेट कीपिंग करनी है. अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे और टीम इंडिया के साथ वर्तमान में चल रहे एशिया कप की टीम में शामिल होंगे. हालांकि उनके लिए सबसे बड़ा टेस्ट भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना है. अगर केएल राहुल खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो सेलेक्टर्स उन्हें वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, इशान किशन को वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल सकता है लेकिन फिलहाल सबसे आगे राहुल हैं. राहुल की गैरमौजूदगी में इशान से विकेटकीपिंग करवाई जा सकती है.

 

ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार

 

सेलेक्शन कमिटी ने केएल राहुल की फिटनेस पर सबसे ज्यादा चर्चा की. सेलेक्टर्स को मेडिकल टीम से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है. राहुल नेट्स में अच्छा कर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में उन्होंने खूब पसीने भी बहाए हैं. बता दें कि बोर्ड के पास 5 सितंबर तक की डेडलाइन है और इससे पहले उन्हें आईसीसी को अपनी फाइनल लिस्ट देनी होगी. कहा जा रहा है कि राहुल के चलते सेलेक्शन कमिटी 4 सितंबर तक रुकना चाहती है जिसके बाद वनडे वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया जाएगा.


बुमराह- अय्यर पर भी होंगी नजरें

 

भारत- पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक- एक प्वाइंट मिले. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन ठोके थे जिसमें सबसे अहम योगदान इशान के 82 और पंड्या के 87 रनों का रहा. इसके अलावा पूरा टॉप ऑर्डर फेल रहा. इस दौरान श्रेयस अय्यर अच्छी लय में दिखे लेकिन एक कैच ने उनकी पारी खत्म कर दी. लेकिन इस दौरान सेलेक्टर्स अय्यर को फील्डिंग और बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते थे. अय्यर फील्डिंग में कितने फिट हैं और बुमराह पूरे 10 ओवर फेंक पाते हैं या नहीं, सेलेक्टर्स की नजरें इन्हीं सब चीजों पर थी. ऐसे में जब तक ये दोनों भी अग्नि परीक्षा पास नहीं कर लेते, बोर्ड वर्ल्ड कप टीम का ऐलान नहीं करेगा. रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड 5 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK : बारिश से पाकिस्तान को बड़ा फायदा, सुपर-4 में बनाई जगह, अब टीम इंडिया का क्या होगा ?

IND vs PAK: इशान किशन की धमाकेदार पारी से टूटा कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 105+ की स्ट्राइक रेट से कूटे रन

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share