भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सभी टीमें वार्मअप मैच के जरिए अपनी तैयरियों का जायजा ले रही हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान को जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आते ही पहले मैच में 345 रन बनाने के बावजूद 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ पहला वार्मअप मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा आंकडा सामने आया है. जिसमें पाकिस्तान की फील्डिंग (Pakistan Catches Record) का लचर रिकॉर्ड सामने आया है. साल 2011 से वर्ल्ड कप में अभी तक जहां सभी टीमों ने कैच लपकने में कमाल किया. वहीं पाकिस्तान की टीम निचले क्रम से दूसरे पायदान पर काबिज है.
ADVERTISEMENT
कैच लपकने में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया
साल 2011 से लेकर अभी तक वर्ल्ड कप मुकाबले में सबसे अधिक कैच पकड़ने का शानदार रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2011 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक इस टूर्नामेंट में 140 कैच ले चुकी है. जबकि उसने सिर्फ 24 कैच ही टपकाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर टीम इंडिया काबिज है. भारतीय टीम साल 2011 से लेकर अभी तक वर्ल्ड कप में 145 कैच ले चुकी है. जबकि 25 कैच भारतीय खिलाड़ियों ने टपकाए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर 91 कैच पकड़ने और 25 कैच ड्रॉप करने से बांग्लादेश की टीम शामिल है.
सिर्फ नीदरलैंड्स से आगे पकिस्तान
चौथे स्थान पर साल 2011 से वर्ल्ड कप में कैच लपकने के मामले में साउथ अफ्रीका काबिज है. साउथ अफ्रीका ने 137 कैच लपके जबकि 38 कैच ड्रॉप किए हैं. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने 48 कैच पकड़े तो 14 बार गेंद को लपकने में कामयाब नहीं रही हैं. इंग्लैंड की टीम ने 112 कैच लिए और 37 कैच टपकाए हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 141 कैच लिए तो अभी तक 54 कैच वर्ल्ड कप में टपकाए हैं. श्रीलंका की टीम ने 90 कैच लेने के साथ 43 कैच छोड़े हैं. वहीं 9वें नंबर पर पाकिस्तान की टीम शामिल है और अभी तक उनकी टीम ने जहां 110 कैच लपके तो 59 कैच छोड़े हैं. जिससे उनका कैच लेने का प्रतिशत 65.10 है. पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड्स की टीम 10वें पायदान पर है. जिसके नाम 19 कैच लपकने तो 13 कैच छोड़ने का सबसे खराब रिकॉर्ड दर्ज है.
ये भी पढ़ें :-
अश्विन के टीम इंडिया में आते ही ऑस्ट्रेलिया में खलबली, 7 महीने पहले मदद करने वाले भारतीय को किया फोन, जानिए फिर क्या हुआ
ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया मैस्कॉट का ऐलान, ब्लेज की तेज तर्रार गेंदों पर टोंक ने उड़ाए छक्के