Pakistan Cricket Team participation In World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने को लेकर 3 अगस्त (गुरुवार) को फैसला हो सकता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली कमिटी को यह निर्णय करना है. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नेशनल टीम के भारत जाने का फैसला करने के लिए यह कमिटी बनाई थी. माना जा रहा है कि बिलावल भुट्टो वाली कमिटी पाकिस्तान टीम को हरी झंडी दे देगी. अभी तक पाकिस्तान सरकार का जिस तरह का रवैया रहा है उससे ऐसे ही संकेत मिले हैं. वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल (World Cup 2023 Schedule) के तहत टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से पिछले दिनों कहा गया था कि उसे टीम को वर्ल्ड कप के लिए भेजने से पहले सरकार से परमिशन चाहिए होगी. इसी को लेकर पाकिस्तान सरकार ने कमिटी बनाई. इसमें विदेश मंत्री के अलावा खेल मंत्री एहसान मजारी, मरयम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमां कैरा और पूर्व नौकरशाह तारिक फातमी शामिल है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के शामिल होने की अनुमति देने से पहले वर्ल्ड कप 2023 वेन्यू (World Cup 2023 Venue) की सुरक्षा जांच की शर्त रख सकता है. इसके तहत आईसीसी और बीसीसीआई से कहा जा सकता है कि वह उसकी सुरक्षा टीम को वेन्यू का दौरा करने दें.
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के अपने नौ मुकाबले छह ही मैदानों में खेलने हैं. उसके आठ मैच तो चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में ही होने हैं. केवल एक मैच अहमदाबाद में होगा जो भारत से होना है. अगर यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह कोलकाता में ही खेलेगी.
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल
मैच संख्या | विरोधी टीम | वेन्यू | तारीख |
1 | नेदरलैंड्स | हैदराबाद | 6 अक्टूबर |
2 | श्रीलंका | हैदराबाद | 10 अक्टूबर |
3 | भारत | अहमदाबाद | 14 अक्टूबर |
4 | ऑस्ट्रेलिया | बेंगलुरु | 20 अक्टूबर |
5 | अफगानिस्तान | चेन्नई | 23 अक्टूबर |
6 | साउथ अफ्रीका | चेन्नई | 27 अक्टूबर |
7 | बांग्लादेश | कोलकाता | 31 अक्टूबर |
8 | न्यूजीलैंड | बेंगलुरु | 4 नवम्बर |
9 | इंग्लैंड | कोलकाता | 12 नवम्बर |
वहीं बीसीसीआई ने पीसीबी को उसके वर्ल्ड कप मैचों के शेड्यूल में तब्दीली की जानकारी दे दी है. पाकिस्तान के दो मैचों का शेड्यूल बदला है. इसके तहत भारत से मैच अब 15 के बजाए 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं श्रीलंका से 12 के बजाए 10 अक्टूबर को मैच है. बदलाव के साथ वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल एक-दो दिन में जारी किया जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच को एक दिन आगे करने के चलते टूर्नामेंट के कुल छह मैचों में हेरफेर हुआ है.
ये भी पढ़ें
Sanju Samson, Indian Team:'भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीभरा, 8-9 साल से यहां-वहां खेल रहा', संजू सैमसन ने क्यों कहा ऐसा
Prithvi Shaw Batting: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जाते ही किया धमाका, 39 गेंद में उड़ाए 65 रन, देखिए Video
Hardik Pandya Complain: हार्दिक पंड्या वेस्ट इंडीज में सुविधाओं को लेकर भड़के, बोले- पिछले साल भी दिक्कतें हुईं, बोर्ड ध्यान दे...