IND vs AUS Final: भारत के खिलाफ फाइनल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का ऐलान, कहा- खचाखच भरा होगा स्टेडियम, लेकिन एकतरफा...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया से फाइनल को लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

पैट कमिंस

पैट कमिंस

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराया

अब वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का होगा सामना

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड आठवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. जहां पर अब ऑस्ट्रेलिया का सामना 19 नवंबर को भारत से अहमदाबाद के मैदान में होना है. इस मैदान पर टीम इंडिया जब फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी तो तमाम हस्तियों सहित एक लाख से अधिक फैंस के साथ स्टैंड्स खचाखच भरे होंगे. जिसके लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी बात कह डाली.

 

पैट कमिंस ने क्या कहा ?

 

साउथ अफ्रीका के सामने 213 रनों के चेज में तीन विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कमिंस ने भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर कहा कि फाइनल में अब मैदान पूरा भरा होगा लेकिन मुझे पता है कि एकतरफा फैंस होंगे. मगर हमें इस चीज को गले लगाना होगा. कमिंस ने आगे कहा कि साल 2015 का वर्ल्ड कप मेरे करियर में अभ तक सबसे यादगार रहा है. इसलिए अब मैं भारत के सामने फाइनल मुकाबला खेलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.

 


ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को इस तरह हराया 


वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन एक समय उनकी टीम के 24 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद डेविड मिलर ने 101 रनों की किलर शतकीय पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने जहां पहले 62 रनों की पारी खेली. उसके बाद मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ (30) और जोश इंगलिस (28) की महत्वपूर्ण पारियों से उसने सात विकेट खोकर जीत हासिल कर डाली. अब ऑस्ट्रेलिया का भारत से खिताबी मुकाबले में सामना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs AUS : 213 रनों के चेज में गिरते-पड़ते 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ 8वीं बार फाइनल में एंट्री, अब भारत से टक्कर

वर्ल्ड कप 2023 में नाकामी के बाद इंग्लिश सितारे ने बिग बैश लीग को दिया झटका, इस कारण से खेलने से किया मना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share