बड़ी खबर : बुरा फंसे श्रेयस अय्यर, सर्जरी कराने से सता रहा है ये बड़ा डर, इंतजार में बैठा बोर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज जहां 31 मार्च को होना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज जहां 31 मार्च को होना है. वहीं उससे ठीक पहले टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई. टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि अय्यर के बैक की सर्जरी होगी. हालांकि इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है और उनकी सर्जरी का मामला फंसा हुआ है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अय्यर ने अभी तक सर्जरी के लिए हामी नहीं भरी है. क्योंकि सर्जरी का फैसला ना सिर्फ उन्हें आईपीएल बल्कि अक्टूबर माह में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर कर सकता है.

 

अय्यर ने अभी तक नहीं दिया जवाब 


स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने श्रेयस अय्यर को सर्जरी कराने की सलाह दी है. वह अब किसी भी तरह के प्राइवेट डॉक्टर के संपर्क में नहीं है. हालांकि उसने अभी तक फैसला नहीं किया है कि वह सर्जरी कराएगा या नहीं. मुझे लगता है कि अभी वह कुछ और दिन तक इंतजार करेगा. हम सभी अय्यर के साथ संपर्क में है और देखते हैं कि आगे क्या होता है."

 

बीसीसीआई ने उठाया ये बड़ा कदम 


वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया के चोटिल होते खिलाड़ियों को लेकर और भी कई मजबूत कदम उठाए हैं. जिसके बारे में बताते हुए सूत्र ने आगे कहा, "चूंकि हम सभी खिलाड़ियों की निगरानी कर रहे हैं और चोट के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए हमने एनसीए को खिलाड़ियों के रिहैब पर कड़ी नजर रखने के लिए आदेश दिया है. हम टीम में कुछ विदेशी चोट प्रबंधक और डॉक्टरों को शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा हम अब राज्य संघों में सभी फिजियोथेरेपिस्ट को भी भुगतान करेंगे और वह खिलाड़ियों पर पैनी नजर रखेंगे क्योंकि यह विश्व कप का साल है और कुछ बड़े नाम अभी भी चोट से जूझ रहे हैं. हम नहीं चाहते कि तैयारियों के मामले में कोई कसर बाकी रहे, जो भी बन सकेगा हर एक प्रयास किया जाएगा."

 

ये भी पढ़ें :- 

'मुझे मारने के लिए जहर दे दिया गया था...' , पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
IPL 2023 : मुंबई के जख्मी शेर तबाही मचाने को तैयार, खिताबी 'सिक्स' जड़ने उतरेगी रोहित की सेना, जानें कैसी है उनकी पूरी टीम?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share