आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बेंगलुरु के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर चौथे मैच में दूसरी जीत दर्ज कर डाली. इसी मैच के दौरान स्टीव स्मिथ की एक तस्वीर वायरल हुई. जिसमें उनके जीत का जुनून देखने को मिला. पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करते हुए स्मिथ ने बेहतरीन डाइव लगाकर गेंद को रोका. तभी उनके घुटने से खून आ गया और उनके लोवर के बाहर से दिखने लगा. इसके बावजूद लेकिन स्मिथ ने मैदान ने नहीं छोड़ा.
ADVERTISEMENT
14वें ओवर में स्मिथ को लगी थी चोट
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ पारी के 14वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस फील्डिंग कर रहे थे. तभी स्मिथ ने पॉइंट में फील्डिंग करते हुए जबरदस्त प्रयास से गेंद को रोका. इस दौरान उनका घुटना मैदान में रगड़ खा गया और स्मिथ के घुटने से खून भी आने लगा. जो कि उनके लोवर से बाहर की तरफ दिखने भी लगा. जबकि स्मिथ को दर्द में भी देखा गया.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि जीत के जुनून में स्मिथ ने चोट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह इतनी गंभीर नहीं थी. जिससे वह मैदान छोड़कर बाहर भी नहीं गए. स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग जारी रखा. उनके इसी प्रयास की तस्वीर सामने आई है.
मार्श और वॉर्नर ने जड़े शतक
मैच की बात करें तो बेंगलुरु के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने अपने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (121 रन) और डेविड वॉर्नर (163 रन) की धमाकेदार शतकीय पारी से 50 ओवर में पाकिस्तान के सामने 9 विकेट पर 367 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए और तीन विकेट 8 ओवर में 83 लुटाने के बाद हारिस रऊफ ने भी लिए. इस तरह 368 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना सकी और उसे 62 रनों से वर्ल्ड कप में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-