रोहित शर्मा (86 रन) की तूफानी पारी और उससे पहले भारतीय गेंदबाजों के कहर से टीम इंडिया (India vs Pakistan) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के महामुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में विजयी अभियान जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगा डाली. भारत ने पाकिस्तान से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को धोया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब 90 हजार फैंस के बीच भारत के 5 गेंदबाजों (सभी दो-दो विकेट) जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या से पाकिस्तान पार नहीं पा सका. जिससे उनकी टीम के 8 विकेट 36 रन के भीतर गिरे और 191 रनों पर पाकिस्तान ऑलआउट हो गई. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना तूफानी अंदाज दिल्ली में शतक जड़ने के बाद अहमदाबाद में भी जारी रखा और पाकिस्तान गेंदबाजों के छक्के छुड़ा डाले. रोहित ने 86 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के लगाए. जिससे भारत ने 30.3 ओवरों को तीन विकेट के नुकसान पर 192 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए पाकिस्तान को आसानी से हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही साल 1992 से वर्ल्ड कप में चली आ रही पाकिस्तान को हराने की परंपरा को भी काबिज रखते हुए रिकॉर्ड को 8-0 कर डाला.
ADVERTISEMENT
रोहित ने छक्के उड़ाकर फिर किया करिश्मा
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में वर्ल्ड कप की डेब्यू पारी खेलने शुभमन गिल आए. गिल ने शुरुआती पलों में बेहतरीन चौके लगाए लेकिन वह पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सके. पारी के तीसरे ओवर में शाहीन की गेंद पर गिल ने पॉइंट की दिशा में करार शॉट लगाया. लेकिन वहां पर मौजूद शादाब खान ने बेहतरीन कैच लपका. जिससे गिल वर्ल्ड कप डेब्यू में 11 गेंदों पर चार चौके से 16 रन ही बना सके. इसके बाद रोहित ने हालांकि अकेले तूफानी शॉट्स लगाना जारी रखा. पिछले मैच में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा ने इस बार की छक्कों का एक बड़ा कारनामा किया. रोहित ने जैसे ही पारी का तीसरा छक्का लगाया वह वनडे क्रिकेट में 300 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.
वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 351 छक्के
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 331 छक्के
रोहित शर्मा (भारत)- 300 छक्के
रोहित और अय्यर ने जड़ी फिफ्टी
वहीं रोहित ने इसके बाद भी बल्ले से जलवा जारी रखा, जबकि इसी बीच विराट कोहली शॉट पिच गेंद पर हसन अली का शिकार बन गए. कोहली 18 गेंदों में तीन चौके से 16 रन बनाकर चलते बने. जबकि रोहित ने 36 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 50 रन पूरे कर डाले थे. ये रोहित के वनडे करियर की 53वीं फिफ्टी बनी. रोहित का साथ नंबर चार पर आने वाले श्रेयस अय्यर ने भी निभाया. हालांकि शतक की तरफ तेजी से बढ़ते रोहित शर्मा शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए और 63 गेंदों में 6 चौके व 6 छक्के से 86 रन बनाकर चलते बने. लेकिन तब तक मैच टीम इंडिया की तरफ मुड़ चुका था और उसे जीत के लिए 36 रन की दरकार थी. तभी मैदान में आने वाले केएल राहुल और पहले से मौजूद अय्यर ने मिलकर टीम इंडिया को सात विकेट से जीत दिला डाली. भारत ने 30.3 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर पाकिस्तान को 117 गेंद पहले सात विकेट से धो डाला. भारत के लिए श्रेयस अय्यर 62 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के से 53 रन बनाकर केएल राहुल (19 रन) के साथ नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक दो विकेट शाहीन जबकि एक विकेट हसन अली ही ले सके.
73 रन तक गंवाए थे सिर्फ दो विकेट
मैच में इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और 73 रन के स्कोर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (20 रन) और इमाम उल हक़ (36 रन) पवेलियन जा चुके थे. तभी बाबर आजम और रिजवान ने पारी को संभाला.
बाबर और रिजवान ने थोड़ी देर संभाला
बाबर आजम और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 300 के आस-पास का स्कोर बना सकती है. मगर भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद जैसे ही बाबर आजम का सिराज ने शिकार किया. इसके बाद पाकिस्तान की पारी संभल नहीं सकी और देखते ही देखते 36 रन के भीतर उनकी पारी के 8 विकेट गिर गए. बाबर आजम 58 गेंदों में सात चौके से 50 रन बनाकर चलते बने. जिससे पाकिस्तान को 155 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. इसके बाद कुलदीप, बुमराह और जडेजा ने पाकिस्तान की पारी का अंत करने में देर नहीं लगाई.
36 रन पर पाकिस्तान के गिरे 8 विकेट
पारी के 33वें ओवर में कुलदीप ने पहले साउद शकील (6 रन) और फिर इसी ओवर की अंतिम गेंद पर इफ्तिखार अहमद (4 रन) को चलता कर डाला. इसके बाद बुमराह ने 34वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिजवान को क्लीन बोल्ड कर डाला. रिजवान 69 गेंदों में सात चौके से 49 रन बनाकर चलते बने. बुमराह यही नहीं रुके और अपने अगले ओवर में उन्होंने शादाब खान (2 रन) को भी क्लीन बोल्ड कर डाला. जबकि अंत में जडेजा ने हसन अली (12 रन) और हारिस रऊफ (दो रन) को आउट करने के साथ पाकिस्तान की पारी को 42.5 ओवरों में 191 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए 5 गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या इन सभी ने दो-दो विकेट चटकाए. इस तरह 155 रन के स्कोर पर बाबर आजम के जाने के बाद 36 रन के भीतर तक पाकिस्तान के बाबर आजम के विकेट सहित कुल आठ विकेट गिरे.
ये भी पढ़ें :-