भारत दौरे और वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए बुरी खबर है. टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला हाफ पूरी तरह मिस करेंगे और वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. दरअसल हेड के लेफ्ट हैंड में फ्रैक्चर हुआ है. उन्हें ये चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती हुई लगी. हेड की चोट के बाद अब कहा जा रहा है कि, मार्नस लाबुशेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री हो सकती है. लाबुशेन को जब वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया था तब काफी बवाल हुआ था. लेकिन इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 70 की औसत से सबसे ज्यादा 283 रन ठोक ये साबित कर दिया कि वर्ल्ड कप टीम में उनका नाम बनता था.
ADVERTISEMENT
लाबुशेन की हो सकती है एंट्री
हेड की चोट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि, फिलहाल उनके लिए ये सही समय नहीं है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि, उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के सामने यही सबसे बड़ा सवाल है कि, हेड की चोट के बाद मार्नस लाबुशेन को टीम में लेना कितना सही रहेगा. लेकिन फिलहाल सभी की यही सोच है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनिंग स्लॉट में मिचेल मार्श को भी डाल सकती है जो डेविड वॉर्नर के साथ ओपन कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मार्श ही टीम के कप्तान थे. तीन मैचों की टी20 सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. लाबुशेन को टीम में शामिल करने को लेकर मैकडोनाल्ड ने कहा कि, मैं सेलेक्शन पैनल की तरफ से उनके लिए बात नहीं कर सकता. लेकिन हां वर्ल्ड कप 15 वाली टीम में हम उन्हें अब जरूर देख रहे हैं.
कोच ने भी की तारीफ
कोच ने लाबुशेन की तारीफ की और कहा कि, उन्हें वर्ल्ड कप टीम से इसलिए बाहर किया गया था क्योंकि वो खराब फॉर्म में थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्होंने गेंदबाजों पर काफी ज्यादा दबाव बनाया और वो किया जो वो 12 महीने पहले करते थे. उन्होंने इस सीरीज में 100 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चिंता में है क्योंकि गेंदबाज नाथन एलिस और सीन एबॉट की फिटनेस सही नहीं है.
फाइनल वनडे में एलिस को चोट लगी थी और वो अपने कोटे के ओवर भी खत्म नहीं कर पाए थे. सीन एबॉट भी चोटिल हैं. लेकिन ये साफ है कि वो भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल भारतीय टीम के साथ सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जो जो टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं उन्हें 28 सितंबर तक पूरी तरह अपनी टीम फाइनल कर देनी है.
ये भी पढ़ें:
T20 : इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने ठोका शतक, 7 छक्के-12 चौके से 119 रन कूट टीम को 122 रनों से दिलाई जीत
भारत एशिया कप जीतकर भी नहीं बन पाया नंबर 1 वनडे टीम, पाकिस्तान को मिली टॉप पॉजीशन, जानिए क्यों