IND vs BAN : कोहली के 'विराट' शतक के बाद अब भारत बनेगा वर्ल्ड चैंपियन! साल 2011 वाला संयोग आया सामने

आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में विराट कोहली (Virat Kohli Cnetury) ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा, जिससे साल 2011 का एक बड़ा संयोग जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

विराट कोहली

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ठोका शतकटीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने का आया संयोग

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही बांग्लादेश के सामने छक्का लगाकर अपना शतक जड़ने के साथ टीम इंडिया को सात विकेट से जीत दिलाई. उसी पल से साल 2011 वाला एक बड़ा संयोग सामने आया. जिससे अब ये माना जा रहा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के खिताब को अपने नाम करने वाली है.

 

क्या है संयोग ?

 

दरअसल, साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया से खेलते हुए विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. जिसके बाद टीम इंडिया ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. इसी तर्ज पर विराट कोहली ने अब एक बार फिर वर्ल्ड कप के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ डाला है. जिसके चलते साल 2011 वाले संयोग से जोड़कर वर्ल्ड कप 2023 को देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि टीम इंडिया अब वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है.

 

 

भारत ने बांग्लादेश को धोया 


वहीं मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज लिटन दास (66 रन) और तंजिद हसन (51 रन) के अर्धशतकों से बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया के सामने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 256 रन बनाए थे. जिसमें भारत के लिए दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह, सिराज और रवींद्र जडेजा ने चटकाए. इसके बाद शुभमन गिल (53 रन) ने अपने वर्ल्ड कप करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. जबकि इसके बाद विराट कोहली ने अंत तक शतक के साथ भारत को आसानी से सात विकेट से जीत दिला डाली. कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए और उनके साथ केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 261 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर डाली. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share