IND vs SA : साउथ अफ्रीका के DRS पर आउट नहीं हुए विराट तो क्विंटन डी कॉक को बल्ला दिखाते नजर आए कोहली , Video आया सामने

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के मैदान में कोहली और क्विंटन डी कॉक के बीच ख़ास बातचीत हुई.

Profile

SportsTak

विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक

विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक

Highlights:

विराट कोहली अपने 35वें जन्मदिन पर बल्लेबाजी करने आए

विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक के बीच हुई बातचीत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के मैदान में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन रंग में नजर आ रहे थे. इस दौरान पारी के बीच में विराट कोहली को आउट करने की जोरदार अपील हुई. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया तो साउथ अफ्रीका ने DRS ले डाला. इसी दौरान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के बीच जबरदस्त बातचीत का वीडियो आईसीसी ने जारी किया है. जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

केशव महराज की गेंद पर हुई अपील 


दरअसल, मैच में पारी के दौरान 21वें ओवर में केशव महाराज गेंदबाजी करने आए. उनकी पहली गेंद पर विराट कोहली बीट हुए और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने गेंद को अच्छे से कलेक्ट किया. जिस पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने तेजी से अपील की पर अंपायर के नॉटआउट देने पर DRS ले डाला. जिससे रिव्यू में देखने पर पता चला कि गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लिया. इस तरह जैसे ही कोहली को नॉटआउट दिया गया तो डी कॉक और उनके बीच थोड़ी देर बातचीत हुई. जिसमें कोहली अपना बल्ला भी उन्हें दिखाते नजर आए. मगर इसी दौरान दोनों खिलाड़ी हंसते नजर आए.

 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

विशाल स्कोर की तरफ भारत 


वहीं मैच की बात करतें तो कोलकाता के मैदान में साउथ अअफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (40) और शुभमन गिल (23) ने ठीक शुरुआत दिलाई. इसके बाद श्रेयस अय्यर और कोहली के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई. जिससे भारत शुरुआती झटकों से उबर सका और खबर लिखे जाने तक विराट कोहली 77 रनों खेल रहे थे. जबकि अय्यर 87 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के से 77 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब कोहली के साथ केएल राहुल मिलकर भारत को बड़े स्कोर की तरफ ले जाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: विराट ने बर्थडे से ठीक पहले बदला लुक, नए हेयर कट के साथ नए अंदाज में दिखेंगे कोहली

विराट का 35वां जन्मदिन होगा खास! CAB देगा सोने का तोहफा, 70,000 फैंस को मिलेगी ये खास चीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share