Wahab Riaz Retirement : 15 साल में 51 टीम से खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले लिया संन्यास

पकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. पाकिस्तान के लिए साल 2008 में वनडे डेब्यू करने वाले वहाब ने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दिया. हालांकि 38 साल के हो चुके वहाब दुनिया भर की टी20 लीग्स में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह अभी तक दुनिया की सभी लीग्स में मिलाकर 51 टीमों से खेल चुके हैं.

 

वहाब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि मैं पिछले दो सालों से अपने संन्यास के बारे कह रहा था कि साल 2023 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दूंगा. मैं अब पहले से काफी अधिक सहज महसूस कर रहा हूं और मैंने अपने देश और राष्ट्रीय टीम के लिए बेस्ट दिया है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अध्याय को समाप्त कर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा. जहां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के साथ खेलने का मौका मिलता है."

 

फर्स्ट क्लास में चटकाए 441 विकेट 


वहाब रियाज की बात करें तो पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैचों में उन्होंने 83 विकेट, जबकि 91 वनडे मैचों में उन्होंने 120 विकेट और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं. जबकि पाकिस्तान के लिए अपने करियर के दौरान कुल 136 फर्स्ट क्लास मैचों में वहाब ने 441 विकेट और पूरी दुनिया भर की टी20 लीग्स मिलाकर 348 टी20 मैचों में 413 विकेट हासिल कर चुके हैं. पाकिस्तान की एशिया कप 2023 वाली टीम में जगह ना मिलने के बाद वहाब ने अब संन्यास लेना ही सही समझा. वहाब हाल ही के दिनों में राजनीति में शामिल हुए हैं, उन्हें इस साल जनवरी में पंजाब प्रांत का कार्यवाहक खेल मंत्री नामित किया गया है.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share