टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने क्यों कहा विश्व कप थाली में सजाकर नहीं मिलता

Rohit Sharma World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी ट्रॉफी जीतने को बेकरार है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Rohit Sharma World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी ट्रॉफी जीतने को बेकरार है. लेकिन विश्व कप थाली में नहीं मिलता है और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. उसने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से वह लगातार नॉक आउट मुकाबलों में मात खा रहा है. उसने 2011 में घर में हुए वर्ल्ड कप को जीता था और 2023 में वह फिर से वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है जिसे जीतने का उसके पास सुनहरा मौका रहेगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मानते हैं कि टीम के पास खिताब जीतने का कॉन्फिडेंस है.

 

रोहित ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी (50 ओवर का) विश्व कप नहीं जीता है. विश्व कप जीतना सपना है और यहां इसके लिए चुनौती पेश करने से खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती. आपको विश्व कप थाली में सजाकर नहीं मिलता, आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और 2011 से इतने सालों से हम यही कर रहे हैं. हम सभी इसके लिए लड़ रहे हैं. सभी मैदान पर उतरने और जीतने के लिए बेताब हैं क्योंकि हमें पता है कि हमारे पास अच्छी टीम है.'

 

रोहित बोले- कभी न कभी तो मिलेगी आईसीसी ट्रॉफी

 

रोहित ने कहा कि उनकी टीम हरेक आईसीसी ट्रॉफी के लिए पूरी कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, 'हम सभी अच्छे खिलाड़ी हैं, हमारे पास आत्मविश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं. ऐसा नहीं हुआ का मतलब नहीं कि हम इसे हल्के में लेंगे. जब हम 2022 विश्व कप में हारे तो मैंने कहा था कि हम अगले विश्व कप के लिए चुनौती पेश करेंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप होने वाली थी और मैंने कहा कि हम इसके लिए लड़ाई जारी रखेंगे. कभी ना कभी तो मिलेगा.’

 

रोहित कप्तानी नहीं बैटिंग पर दे रहे ध्यान

 

2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप हुआ था तब रोहित टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे मगर अब वे कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन इस खिलाड़ी का मानना है कि टीम में उनका सबसे जरूरी काम बल्लेबाज के तौर पर योगदान देना है. उन्होंने कहा, ‘मुझे सबसे पहले बल्लेबाज के रूप में अच्छा करना होगा. कप्तानी इसके बाद आती है... टीम में मेरी भूमिका बल्लेबाज की अधिक है. सबसे पहले मुझे बड़ी पारियां खेलनी होंगी और टीम के लिए मैच जीतने होंगे.’

 

ये भी पढ़ें

Shikhar Dhawan ने एशियन गेम्स की टीम इंडिया से बाहर रहने पर जताई हैरानी, सेलेक्शन पर कह दी यह बात
Rohit Sharma ने World Cup 2023 से पहले माना टीम इंडिया में है बड़ी समस्या, बोले- युवराज के बाद कोई इसे नहीं सुलझा सका

Asia Cup 2023 के लिए नहीं मिला मौका तो पाकिस्तानी क्रिकेटर तमतमाया, आंकड़े पोस्ट कर PCB पर निकाला गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share