न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में ओपनिंग मैच में टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टॉस जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. दोनों ही टीम अपने कई बड़े प्लेयर्स के बिना ओपनिंग मैच खेलने उतरी.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हैं. उनके अलावा ईश सोढ़ी, विलियमसन और टिम साउदी भी इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. विलियमसन और साउदी चोट की वजह से बाहर हैं. विलियमसन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. वहीं इंग्लिश टीम भी बेन स्टोक्स, डेविड विली, टॉप्ले के बिना ही मैदान पर उतरी.
स्टोक्स भी चोटिल
लाथम ने टॉस के वक्त केन विलियमयन की फिटनेस पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि वो अभी तैयार नहीं हैं, मगर उनकी प्रोग्रेस अच्छी है. वहीं इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी ही चाहते थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शानदार थी और सभी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बेन स्टोक्स अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरेली मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क कैंपमैन, जिम्मी नीशाम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
ये भी पढ़ें
ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच से पांच सुपरस्टार खिलाड़ी बाहर, चार चोटों के शिकार, जानिए कौन-कौन नहीं दिखेगा
हॉस्पिटल में भर्ती नसीम शाह को आई मां की याद, दर्द में याद कर खूब रोए, Video
World Cup 2023 Opening ceremony: वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कैंसिल! ये है बड़ी वजह