ICC World CUP 2023 Opening Ceremony : क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत पूरी तरह से अपने ही देश में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World CUP 2023 Opening Ceremony) का आयोजन करने जा रहा है. जिसके चलते बीसीसीआई इसे यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर स्पोर्ट्स तक को बड़ी जानकारी मिली है. भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. ये रंगारंग समारोह चार अक्टूबर को आयोजित कराया जा सकता है. क्योंकि इसी मैदान से जहां 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है और 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाना है.
ADVERTISEMENT
ओपनिंग सेरेमनी में क्या होगा ?
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के मेंबर, कार्यकारी सदस्य और बीसीसीआई के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस सेरेमनी में सभी 10 टीमों के कप्तान भी शामिल होंगे. सभी कप्तान चार अक्टूबर की सुबह अहमदाबाद में पहुंचेंगे और तमाम फोटोशूट के साथ ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा होंगे. आईसीसी एक कार्यक्रम के साथ सभी 10 कप्तानों को ब्रीफिंग देगी. जिसके चलते इसे 'कैप्टंस डे' के तौर से जाना जाएगा. ओपनिंग सेरेमनी का समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा.
वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले तीन अक्टूबर को 6 टीमों को अभ्यास मैच भी खेलना है. इसमें भारत-नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और श्रीलंका-अफगानिस्तान के मुकाबले खेले जाएंगे. जिसके तुरंत बाद चार अक्टूबर की सुबह तक सभी कप्तानी को अहमदाबाद पहुंचना होगा. इससे पहले साल 2011 में भारत में खेले गए वर्ल्ड कप की बात करें तो उस समय भारत इकलौता उस टूर्नामेंट का मेजबान नहीं था. उसके साथ बांग्लादेश और श्रीलंका के पास भी मेजबानी थी. जिसके चलते वर्ल्ड कप 2011 की ओपनिंग सेरेमनी बांग्लादेश के ढाका में आयोजित की गई थी. मगर इस बार वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच सिर्फ भारत में ही खेल जाने हैं. जिससे सभी कार्यक्रम भारत में ही होंगे.
ये भी पढ़ें :-