PCB चीफ का भी उठा पाकिस्तान टीम पर से भरोसा, आगे बढ़ने के लिए करनी पड़ रही है पूर्व क्रिकेटरों संग मीटिंग

पाकिस्तान के चीफ जाका अशरफ टीम को शर्मसार होने से बचाने के लिए अब अलग अलग चाल चल रहे हैं. इसी में पूर्व खिलाड़ियों के साथ मीटिंग भी शामिल है.

Profile

SportsTak

जाका अशरफ करेंगे मीटिंग

जाका अशरफ करेंगे मीटिंग

Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हो सकता है बड़ा बदलावजाका अशरफ करेंगे पूर्व खिलाड़ियों से मुलाकातपाकिस्तान क्रिकेट के खराब प्रदर्शन के चलते होगी मीटिंग

भारत में चल रहे विश्व कप में नेशनल टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जाका अशरफ ने पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों से सलाह और मीटिंग करने की बात कही है. मंगलवार को अशरफ ने लाहौर में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और पूर्व खिलाड़ी मुहम्मद यूसुफ और आकिब जावेद से मुलाकात की. उन्होंने आगे बढ़ने के बारे में सलाह लेने के लिए वसीम अकरम, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक और उमर गुल जैसे दिग्गजों से मिलने की भी योजना बनाई है.

 

पूर्व खिलाड़ियों की राय से मिलेगा फायदा


पीसीबी की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पीसीबी प्रमुख पाकिस्तान टीम के मौजूदा टीम के विकास पर उनकी राय जानने के लिए अन्य पूर्व खिलाड़ियों से भी मिलने के इच्छुक हैं. अशरफ चाहते हैं कि इन पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव और राय से टीम को फायदा मिले.

 

अशरफ ने कहा कि,  "इन खिलाड़ियों ने टॉप लेवल पर पाकिस्तान की सेवा की है और उनके पास अनुभव का खजाना है. हमें उम्मीद है कि हम उनकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे खिलाड़ी खेल के सभी पहलुओं में अच्छी तरह से विकसित हों. ''इस तरह, हमें उम्मीद है कि हम खेल के सभी विभागों में ऐसे खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं जो भविष्य में पाकिस्तान की सेवा कर सकें."

 

नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर भी होगा फोकस


बता दें कि, जब भी नेशनल टीम किसी टॉप लेवल के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो नाराज क्रिकेट फैंस को खुश करने के लिए पीसीबी के जरिए क्षति नियंत्रण के लिए कदम उठाना आम बात है. अतीत में भी, बोर्ड के पूर्व प्रमुख यह दिखाने के लिए इसी तरह की कवायद में लगे रहे हैं कि वे पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार के लिए कदम उठा रहे हैं.

 

अशरफ ने यह भी कहा कि नेशनल क्रिकेट अकादमी घरेलू सर्किट से टॉप टैलेंट्स के साथ एक स्पेशल कैंप आयोजित करने की योजना बना रही है. "इस कैंप का लक्ष्य इन खिलाड़ियों का पोषण करना और उन्हें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बीच अंतर और इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार करना होगा." कई क्रिकेट विश्लेषकों और कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना ​​है कि इस तरह के उपायों से पाकिस्तान क्रिकेट को मदद नहीं मिलने वाली है क्योंकि सबसे पहले यह स्पष्ट नहीं है कि वर्तमान क्रिकेट मैनेजमेंट कमिटी 4 नवंबर के बाद बनी रहेगी या नहीं. क्योंकि इसके बाद इसका 4 महीने का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम का होगा पत्ता साफ, इन 4 में से चुना जाएगा पाकिस्तान का अगला कप्तान!
बाबर आजम से छीनो कप्तानी, पाकिस्तान के सात पूर्व कप्तानों ने किया हल्ला बोल, इस खिलाड़ी को कमान देने की मांग
साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भी नेदरलैंड्स का घर पर उड़ रहा मजाक, टीम का धाकड़ ऑलराउंडर हुआ गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share