World Cup 2023 में टीम इंडिया को जीतने के लिए रवि शास्त्री ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा - लेफ्ट हैंड के खिलाड़ी...

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत के लिए रवि शास्त्री ने बड़ी सलाह दे डाली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में इसी साल 2023 के अक्टूबर माह में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच स्पर्धा जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीत के लिए एक गुरुमंत्र दे डाला है. शास्त्री का मानना है कि भारत को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो टीम इंडिया के टॉप-6 में कम से कम दो लेफ्ट हैंड के बल्लेबाजों को लाना बहुत जरूरी है.

 

टॉप-6 में लाने होंगे दो लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज 


टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड कप के लिए अभी से रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा रहा है. जबकि बाकी खिलाड़ियों के स्थान अभी तक पक्के नहीं है. इस पर शास्त्री ने द वीक को दिए इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को कम से कम दो लेफ्ट हैंड के बल्लेबाजों को खिलाना चाहिए. अभी टीम इंडिया में दाएं हाथ के खिलाड़ियों की भरमार है. वर्ल्ड कप से पहले अगर सही संतुलन बनाना है तो बाएं हाथ का बल्लेबाज बड़ा अंतर पैदा कर सकता है. जिन दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की बात मैं कर रहा हूं. वह ओपनर नहीं बल्कि मध्य्क्रम में उनका होना बहुत अधिक जरूरी है.

 

यशस्वी, संजू और तिलक की गिनाए नाम 


शास्त्री ने आगे कहा, "टीम इंडिया के टॉप-6 में ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अभी तक वह रिकवरी कर रहे हैं और उनके खेलने पर संदेह जारी है. इस लिहाज से इशान किशन को आजमाया गया है. लेकिन जडेजा के पास नंबर 6 के अंदर खेलने का अनुभव नहीं है. यशस्वी जायसवाल भी हो सकते हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट से अभी उनका नाम गायब है. इसके अलावा संजू सैमसन, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी भी किसी सीनियर की जगह ले सकते हैं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India : वेस्टइंडीज दौरे पर चुने जाने वाली टेस्ट टीम इंडिया पर भड़के जाफर और मुकुंद, चयनकर्ताओं पर दागे ये तीन बड़े सवाल

Cheteshwar Pujara : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share