'World Cup 2023 में जीतेगी टीम इंडिया लेकिन...', युवराज सिंह ने भारत की सबसे बड़ी कमजोरी पर जताई चिंता

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर पर चिंता जताते हुए कहा कि इसका हल निकालना होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में होने पांच अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर डाली है. इस टूर्नामेंट को जहां शुरू होने में अब दो से भी कम महीने का समय बचा हुआ है. वहीं टीम इंडिया की पिछले वर्ल्ड कप 2019 से चली आ रही समस्या का समाधान अभी तक निकल नहीं सका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम यानि नंबर चार की समस्या अभी भी जारी है. जिस पर भारत को वर्ल्ड कप 2011 जिताने वाली टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी बड़ा बयान दे डाला है.

 

टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप 


एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए 2011 वर्ल्ड कप जीत के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए युवराज सिंह ने कहा कि देशभक्त होने के नाते मै ये जरूर कहना चाहूंगा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 जीतेगी लेकिन भारत के मध्यक्रम में काफी समस्याएं हैं. अगर टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने अपनी इस कमजोरी पर काम नहीं किया तो हमें समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खासकर जब प्रेशर वाला मैच होगा. इसलिए दबाव वाले मैच में एक्सपेरिमेंट करना सही नहीं होगा. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए सलामी बल्लेबाजी से अलग स्किल की जरूरत होती है. क्या मैनेजमेंट में कोई है जो मिडिल ऑर्डर वाले बल्लेबाजों के साथ काम कर रहा है. यही एक सवाल बना हुआ है. अगर मिडिल ऑर्डर तैयार नहीं होता है तो किसी को उसे तैयार करना होगा.

 

मिडिल ऑर्डर पर युवराज ने दी बड़ी सलाह 


युवराज सिंह ने आगे कहा कि भारत के मिडिल ऑर्डर में उन खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए. जिन खिलाड़ियों के अंदर धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने की कला हो. अगर आपके सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं तो आपको समझदारी से बल्लेबाजी करने की जरूरत है. मध्यक्रम के बल्लेबाज क्रीज पर आते ही दमदार शॉट्स लगाना शुरू नहीं करते हैं. उसे दबाव झेलने के साथ कुछ गेंदे छोड़नी भी होगी. जिससे साझेदारी बन सके. माना कि ये एक मुश्किल काम है लेकिन किसी खिलाड़ी को अनुभव हासिल करके ऐसा करना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

Babar Azam : 'मैं बाबर आजम से शादी करना चाहता हूं', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने ऐसा क्यों कहा ?

IND vs WI : 'राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच पद से हटा देना चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साधा निशाना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share