ऑस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान के हाथों 21 रन से मिली करारी हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की कगार पहुंच गई है. वहीं अफगानिस्तान ने भी सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारी ठोक दी. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम भारत और बांग्लादेश के साथ सुपर 8 के ग्रुप एक में है. हर ग्रुप से दो दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
वहीं ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद ग्रुप एक से सेमीफाइनल का जो सेमीकरण बन रहा है, उसके हिसाब से इस ग्रुप से भारत के साथ अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती नजर आ रही है. अफगान टीम के टॉप चार में पहुंचने की संभावना बहुत ज्यादा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर कुल चार अंक के साथ सुपर 8 के ग्रुप एक में टॉप पर है. भारतीय टीम की रन रेट 2.425 है और उसे अपना आखिरी सुपर 8 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ कुल दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की रन रेट 0.223 है. अफगानिस्तान ने भी दो मैचों में एक मैच जीता और एक मैच गंवाया. अफगान टीम के भी ऑस्ट्रेलिया के बराबर कुल दो अंक हो गए हैं, मगर नेट रन रेट के आधार पर वो तीसरे नंबर पर है. राशिद खान की टीम का नेट रन रेट -0.650 है और उसे अपना आखिरी सुपर 8 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
- अब अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा दें तो अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को पीटकर सीधे सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
- अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा देता है और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के हाथों करीबी मुकाबले में मैच गंवाती है तो नेट रन रेट के आधार पर अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
- अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा देता है तो फिर अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी, ताकि नेट रन रेट के मामले उससे ऑस्ट्रेलिया को पीटकर सेमीफाइनल में जगह बना सके.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT