T20 World Cup 2024, Pakistan : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही दो मैच में हार और फिर बारिश के चलते बाहर हो गई. पाकिस्तान ने कनाडा के सामने तीसरे मैच में जीत दर्ज की लेकिन अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच जैसे ही बारिश के चलते धुला. उसके बाद पाकिस्तान के लिए सुपर-आठ में जाने के रास्ते बंद हो गए. अब पाकिस्तान की टीम को जहां आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को आखिरी मैच खेलना है. वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चैयरमैन रह चुके रमीज राजा ने बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
रमीज राजा ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन पर रमीज राजा ने वीडियो में कहा,
देखिये इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के लिए एक तबाही के साथ हुई थी और उसी तबाही के साथ पाकिस्तान का अंत हो गया.अगर आप बाकी टीमों पर निर्भर हैं या मौसम पर भरोसा कर रहे हैं तो टीम कभी भी फाइनल या कम से कम टूर्नामेंट के अगले स्टेज में नहीं जा सकेगी. क्रिकेट के कुछ बुनियादी सिद्धांत हैं जिनका आपको पालन करना ज़रूरी है और ये कभी नहीं बदलने वाले हैं.
सिर्फ नसीम शाह ने किया प्रभावित
रमीज राजा ने आगे कहा,
मेरे ख्याल से इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सिर्फ नसीम शाह की प्रदर्शन कर सके. वह हार्ड हिटिंग लेंथ के शानदार गेंदबाज हैं और भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा भी पेश किया. सिर्फ नसीम शाह की परफॉर्म कर सका और बाकी खिलाड़ी बस ठीक थे. कुछ खिलाड़ी तो बिल्कुल हारे हुए और मृत नजर आए. आप उन खिलाड़ियों को बदल नहीं सके क्योंकि आपके पास रिप्लेसमेंट नहीं था.
बलि के बकरों को खोजना बंद करे
रमीज राजा ने अंत में हकीकत बताते हुए कहा,
जब तक आप योग्यता और क्रिकेट की समझ के आधार पर निर्णय नहीं लेंगे, तब तक यह टीम फिर से उभर नहीं सकती. अपनी जगह बचाने के लिए बलि के बकरों की तलाश करना मेरे ख्याल से क्रिकेट चलाने का तरीका हो ही नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT