अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक का इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. ये पोस्ट ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद आया. अफगानिस्तान की जीत में नवीन उल हक का बेहद अहम योगदान रहा. ऐसे में इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में जिंदा है. स्पिन फ्रेंडली विकेट पर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रन बनाए थे. ऐसे में नवीन ने कंगारुओं के पहले दो विकेट झटक कर टीम को तगड़ी शुरुआत दिलाई. लेकिन इस बीच अब उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
दो तस्वीरों से कसा तंज
नवीन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दो अलग अलग तस्वीरों को पोस्ट किया है. पहली तस्वीर में एक शख्स अकेले स्टेडियम में बैठा हुआ है जबकि दूसरी तस्वीर में पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. पहली स्लाइड में सपोर्ट लिखा हुआ है जबकि दूसरी स्लाइड में मुबारकबाद लिखा हुआ है. नवीन ने इसके बाद इस पोस्ट को शेयर करते हुए ओठ पर अंगुली रखने की इमोजी भी बनाई.
नवीन ने लिए तीन विकेट
बता दें कि नवीन उल हक ने सबसे पहले ट्रेविस हेड को डक पर आउट किया और फिर कप्तान मिचेल मार्श को धीमी गेंद डालकर सस्ते में चलता किया. ग्लेन मैक्सवेल लेकिन दबाव में नहीं दिखे और उनकी बल्लेबाजी देख लग रहा था कि वो इस बार भी वनडे वर्ल्ड कप की तरह ही करेंगे लेकिन दूसरे छोर से डेविड वॉर्नर भी चलते बने. हालांकि ग्लेन मैक्सवेल को गुलबदीन नईब ने चलता कर दिया.
गुलबदीन ने इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड को आउट कर अफगानिस्तान का पलड़ा भारी कर दिया. अंत में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पर पूरे तरीके से हावी हो गई जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है अगर टीम अपने अगले मैच में बांग्लादेश को हराती है. बांग्लादेश की टीम को पहले ही भारत हरा चुका है. लेकिन इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. अगर ये सबकुछ होता है तब ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और अफगानिस्तान- भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को सबसे अहम मुकाबला खेला जाना है. भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप हार का बदला लेने का सही वक्त है.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT