T20 World Cup 2024, IND vs PAK : विराट कोहली के लिए अभी से जाल बुन रहा पाकिस्तान, बाबर आजम ने कहा - उनके खिलाफ प्लानिंग...

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम और विराट कोहली

2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम और विराट कोहली

Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप का दो जून से होगा आगाज

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : 9 जून को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां आईपीएल 2024 सीजन में व्यस्त हैं. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून न्यूयॉर्क में होने वाले मैच और विराट कोहली को लेकर अभी से प्लानिंग बनाने को लेकर बया बयान दिया.

 

बाबर आजम ने क्या कहा ?


आयरलैंड दौरे पर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी उसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस तरह विदेशी दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से जब भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले पर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

बतौर टीम आप हमेशा विरोधी टीम की ताकत और कमजोरी का एनालिसिस करके ही मैदान में अपनी प्लानिंग बनाते हैं. लेकिन हम किसी एक खिलाड़ी के लिए कोई अलग सा प्लान नहीं बनाते हैं. हम सभी ग्यारह खिलाड़ियों के लिए प्लान बनाते हैं और उसी के अनुसार खेलते हैं. विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है और उसके खिलाफ भी हम प्लानिंग के तहत ही मैदान में उतरेंगे.

 

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच 


मालुम हो की टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज दो जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क मैदान में खेला जाएगा. जिसका सभी फैंस क बेसब्री से इतंजार है तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पहला दल भी 21 मई तक रवाना हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर KKR में कैसे निभा रहे हैं मास्टरमाइंड का रोल, LSG पर जीत के बाद हर्षित राणा ने कहा - ड्रेसिंग रूम में वो हमसे…

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर भड़की मालकिन प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा - हमने कप्तान को…

T20 World Cup 2024 : भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगी फाइनल की जंग, सौरव गांगुली ने इन दो टीमो के बताए नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share