T20 World Cup 2024 : 'बाबर आजम कभी रन नहीं बनाता', टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान को लताड़ा, रोहित-कोहली का नाम लेकर दिया बेबाक बयान

T20 World Cup 2024, Babar Azam : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर वरुण आरोन ने साधा निशाना.  

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

T20 World Cup 2024 के दौरान मैच के बाद ड्रेसिंग रूम जाते बाबर आजम

T20 World Cup 2024 के दौरान मैच के बाद ड्रेसिंग रूम जाते बाबर आजम

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, Babar Azam : बाबर आजम की पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से हुई बाहर

T20 World Cup 2024, Babar Azam : बाबर आजम ने 4 मैच में बनाए सिर्फ 122 रन

T20 World Cup 2024, Babar Azam : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. अमेरिका और भारत से हार के चलते पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. जिसके चलते पूरे क्रिकेट जगत में चारों तरफ पाकिस्तान टीम और उनके कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है. इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने बाबर आजम पर निशाना साधा और उन्हें जमकर सुना डाला.

 

बाबर आजम को लेकर क्या कहा ?


बाबर आजम की बात करें तो वह चार मैचों में सिर्फ 122 रन ही बना सके जबकि सबसे अधिक 44 रनों की पारी अमेरिका के सामने ही खेल सके. इस तरह बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर वरुण आरोन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,


उनकी टीम बाबर और रिजवान पर काफी निर्भर है, जबकि इन दोनों ने पाकिस्तान को निराश किया है. हर बड़े टूर्नामेंट से पहले बाबर के बारे में चर्चा होती है, लेकिन बाबर आजम कभी भी किसी बड़ी टीम के खिलाफ बड़े टूर्नामेंट में रन नहीं बना पाते हैं. जबकि आपके मुख्य खिलाड़ी को बड़ी टीमों के खिलाफ बड़े टूर्नामेंट में खड़े होने की जरूरत होती है.


वरुण आरोन ने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लेते हुए कहा,

 

अगर आप टीम इंडिया के बारे में बात करें तो विराट कोहली रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या हमेशा आगे आकर कहते हैं कि वे बड़ी टीमों के खिलाफ खेलेंगे और दबाव का सामना करेंगे. मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम में कोई भी बल्लेबाज दबाव को हैंडल नहीं करना चाहता. वे प्रेशर से भाग रहे हैं. अगर पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ना है तो उन्हें दबाव का सामना करना सीखना होगा.

 

पाकिस्तान को अमेरिका से मिली हार 

 

पाकिस्तान टीम की बात करें तो पहले मैच में अमेरिका ने हराकर बड़ा उलटफेर कर डाला. जबकि भारत के सामने पाकिस्तान की टीम 120 रन को चेज नहीं कर सकी. जबकि अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच धुलने के साथ ही पाकिस्तान के आगे जाने का रस्ते बंद हो गए थे. यही कारण है कि पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है और उसके फैंस भी काफी निराश हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India Head Coach : टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि दो धुरंधर भी शामिल, रिपोर्ट में नाम आया सामने
T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो…

Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share