IND vs AFG: विराट कोहली-रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को सुपर-8 से पहले ब्रायन लारा ने बताया कमबैक का मास्टर प्लान

IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. ब्रायन लारा ने उन्हें कमबैक का रास्ता बताया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

विराट कोहली और रोहित शर्मा

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा-विराट कोहली की जोड़ी रंग में नहीं है

IND vs AFG: ब्रायन लारा ने रोहित-विराट को बताया कमबैक का रास्ता बताया है

IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. लेकन पहले तीन मैचों में यह जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित और विराट की जोड़ी ने 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन और अमेरिका के खिलाफ सिर्फ 1 रन की साझेदारी की थी. कुल मिलाकर यह दोनों बल्लेबाज अबतक 35 रन ही जोड़ पाए हैं. अब सुपर-8 से पहले वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भारतीय खिलाड़ियों को कमबैक का मास्टर प्लान बताया है.

 

रोहित-विराट की जोड़ा का कमबैक

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया सुपर-8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इस मैच से पहले रोहित-विराट की जोड़ी को कमबैक का रास्ता बताया है. लारा ने इस बात को माना की दोनों ही एग्रेसिव बैट्समैन हैं लेकिन वेस्ट इंडीज में उन्हें सोच-समझ कर खेलने की जरुरत है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में लारा ने कहा कि,

 

मुझे लगता है कि इस मैच में कुछ भी हो सकता है, दोनों ही एग्रेसिव बैटर हैं, दोनों ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, लेकिन कैरेबियाई पिचों पर पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी बनाने के लिए आपको सोचना पड़ता है. पावरप्ले में 60-70 रन बनान अच्छी शुरुआत है. मुझे लगता है एक खिलाड़ी एंकर रोल निभा सकता है. अगर किसी एक बैटर को लगता है कि वो एक गेंदबाज के खिलाफ ज्यादा अच्छा खेल सकता है, तो उसको ऐसा करना चाहिए. ऐसा हो सकता है कि दोनों एक साथ अटैक ना करें.

 

बता दें कि सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया ग्रुप-1 का हिस्सा है. भारत के साथ सुपर-8 के ग्रुप 1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें हैं. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने ग्रुप में टॉप की दो टीमों में रहना होगा. इसके लिए भारत को 2 मुकाबले जीतने होंगे. भारत अफगानिस्तान के बाद 22 जून को बांग्लादेश फिर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप...

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share