T20 World Cup 2024: पाकिस्तान में जन्मे इस इंटरनेशनल खिलाड़ी ने बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान नहीं विराट कोहली को बताया फेवरेट

T20 World Cup 2024: 15 जून को टीम इंडिया का मुकाबला कनाडा से होना है. कनाडा को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी साद बिन जफर लीड कर रहे हैं. साद विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. 

Profile

SportsTak

विराट कोहली और साद बिन जफर

विराट कोहली और साद बिन जफर

Highlights:

T20 World Cup 2024: भारतीय खिलाड़ियों के फैन हैं कनाडा के खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: कनाडा के कप्तान के रास आता है कोहली का कवर ड्राइव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. पहले तीन मैच जीतने के बाद अब भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है. यह मैच 15 जून को लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं. कनाडा के कई नाम भारतीय खिलाड़ियों के फैन हैं. कनाडा को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी साद बिन जफर लीड कर रहे हैं. साद विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. साद के अलावा कोलस किर्टन और जेरेमी गॉर्डन ने भी भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है.

 

कोहली के फैन हैं कनाडा के कप्तान

 

कनाडा के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना किसी सपने के पूरा होने जैसा है. उनके कप्तान साद बिन जफर के लिए भारत के खिलाफ एक और सपना पूरा हो सकता है. साद के पास उनके फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ खेलने का मौका होगा. साद ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि कोहली ने क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है उसकी वजह से वह उनके फैन हैं. साद ने कहा,

 

विराट कोहली ने जो कुछ किया है, उसके लिए वह मेरे पसंदीदा हैं, न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.

 

कनाडा के ही एक और खिलाड़ी निकोलस किर्टन ने विराट कोहली के कवर ड्राइव की तारीफ की है. उन्हें कोहली को खेलते देखना पसंद. निकोलस किर्टन ने कहा,

 

मुझे कोहली को खेलते देखना पसंद है. जाहिर है, जिस तरह से वह विकेट के दोनों तरफ खेलते हैं. ईमानदारी से कहूं तो कोहली का कवर ड्राइव एक क्लासिक शॉट है.

 

कनाडा के खिलाड़ी कोहली से अलावा सूर्यकुमार यादव के भी फैन हैं. सूर्यकुमार यादव जिस तरह से मुश्किल शॉट्स को भी आसानी के साथ खेलते हैं. वह जेरेमी गॉर्डन को काफी पसंद आता है. कनाडा के खिलाफ मैच खेलने के बाद सुपर 8 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से होना है. यह मैच बारबाडोस में होगा.  22 जून को एंटीगुआ में होने वाले मुकाबले के लिए अभी विरोधी टीम का तय होना बाकी है. वहीं 24 जून को तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से होना है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Pakistan Out: एक 601 दुबई के लिए...पाकिस्तान हुआ बाहर तो वसीम अकरम गुस्से से हुए लाल, टीम का अगला प्लान बता उड़ाया मजाक

'2 मिनट दो, सिर पर मत चढ़ो', बाबर आजम ने बीच सड़क खोया आपा, पाकिस्‍तान के T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद कप्‍तान का वायरल Video

T20 WC 2024: कप्तानी में लगा बाबर आजम पर सबसे बड़ा दाग! 5 कप्तानों में सबसे खराब, इतना बुरा किसी ने नहीं किया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share