टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. पहले तीन मैच जीतने के बाद अब भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है. यह मैच 15 जून को लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं. कनाडा के कई नाम भारतीय खिलाड़ियों के फैन हैं. कनाडा को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी साद बिन जफर लीड कर रहे हैं. साद विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. साद के अलावा कोलस किर्टन और जेरेमी गॉर्डन ने भी भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है.
ADVERTISEMENT
कोहली के फैन हैं कनाडा के कप्तान
कनाडा के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना किसी सपने के पूरा होने जैसा है. उनके कप्तान साद बिन जफर के लिए भारत के खिलाफ एक और सपना पूरा हो सकता है. साद के पास उनके फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ खेलने का मौका होगा. साद ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि कोहली ने क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है उसकी वजह से वह उनके फैन हैं. साद ने कहा,
विराट कोहली ने जो कुछ किया है, उसके लिए वह मेरे पसंदीदा हैं, न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.
कनाडा के ही एक और खिलाड़ी निकोलस किर्टन ने विराट कोहली के कवर ड्राइव की तारीफ की है. उन्हें कोहली को खेलते देखना पसंद. निकोलस किर्टन ने कहा,
मुझे कोहली को खेलते देखना पसंद है. जाहिर है, जिस तरह से वह विकेट के दोनों तरफ खेलते हैं. ईमानदारी से कहूं तो कोहली का कवर ड्राइव एक क्लासिक शॉट है.
कनाडा के खिलाड़ी कोहली से अलावा सूर्यकुमार यादव के भी फैन हैं. सूर्यकुमार यादव जिस तरह से मुश्किल शॉट्स को भी आसानी के साथ खेलते हैं. वह जेरेमी गॉर्डन को काफी पसंद आता है. कनाडा के खिलाफ मैच खेलने के बाद सुपर 8 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से होना है. यह मैच बारबाडोस में होगा. 22 जून को एंटीगुआ में होने वाले मुकाबले के लिए अभी विरोधी टीम का तय होना बाकी है. वहीं 24 जून को तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से होना है.
ये भी पढ़ें :-