T20 World Cup 2024, AFG vs UGA : अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज फजलहक़ फारुकी ने पहले मैच में ही इतिहास रच डाला. अफगानिस्तान की टीम ने युगांडा के सामने पहले खेलते हुए 183 रन बनाए. इसके बाद फजलहक़ फारुकी ने पांच विकेट हॉल लेकर युगांडा की टीम को 58 रन पर ढेर कर दिया. फारुकी वही गेंदबाज हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक भी मैच नहीं खिलाया और उसे आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद फजलहक़ ने अपनी सफलता का क्रेडिट फ्रेंचाइजी क्रिकेट को दिया.
ADVERTISEMENT
फजलहक़ फारुकी ने क्या कहा ?
युगांडा के सामने चार ओवर के स्पेल में नौ रन देकर पांच विकेट लेने वाले फजलहक़ फारुकी अफगानिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने. जिसके बाद कहा,
मैंने कई बार हैट्रिक लेने का मौका गंवाया और अगली बार मैं हैट्रिक लेना चाहूंगा. कुछ चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होती हैं. मैंने शुरुआत में काफी अधिक स्विंग करने का फैसला किया. जबकि इसके बाद अंत में मैंने स्लोवर गेंदों का इस्तेमाल किया. मैंने अपना प्लान सिंपल रखा और विकेटों पर गेंदबाजी करने की कोशिश जारी रखी. फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने से काफी फायदा मिला, जिसमें आप बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ रहकर काफी कुछ सीखते हैं.
50 लाख की रकम से हैदराबाद में शामिल हुए थे फारुकी
फजलहक़ फारुकी की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें आईपीएल 2024 सीजन के लिए 50 लाख की रकम के साथ शामिल किया था. लेकिन टीम में पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाजों के होने के चलते एक भी मैच नहीं खेलने को मिला. हालांकि फारुकी ने इन खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में धमाल कर डाला. अब अफगानिस्तान की टीम का सामना सात जून को ग्रुप सी में शामिल न्यूजीलैंड से होगा. युगांडा पर 125 रन की बड़ी जीत से अफगानिस्तान का नेट रन रेट 6.250 का हो गया है और उनकी टीम दो अंकों के साथ टॉप पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-