इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. वर्ल्ड कप से पहले कनाडा के खिलाफ अहम टी20 सीरीज के लिए अमेरिका ने अपने टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को अमेरिका की टीम में शामिल गया है. एंडरसन के अलावा दो पूर्व भारतीय प्लेयर्स को भी इस टी20 सीरीज के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका मिला है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अमेरिका की टीम 7 से 13 अप्रैल के बीच कनाडा के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी.
ADVERTISEMENT
साल 2018 में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार खेलने वाले एंडरसन मेजर लीग क्रिकेट की घोषणा के बाद अमेरिका आ गए थे, जिसके बाद वो अब अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए योग्य हो गए हैं. एंडरसन ने मेजर क्रिकेट लीग के लिए डवलपमेंटल लीग Minor League Cricket में 28 पारियों में 900 रन ठोके थे.
भारत के तिलए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं हरमीत
एंडरसन के अलावा पूर्व अंडर 19 भारतीय क्रिकेटर हरमीत सिंह, दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके मिलिंद कुमार और कनाडा के पूर्व कप्तान नीतीश कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है. हरमीत 2012 में भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले थे. वहीं Minor League Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद पूर्व अंडर 19 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान भारत के उन्मुक्त चंद को स्क्वॉड से बाहर रखा गया है.
अमेरिका की टीम: मोनांक पटेल, एरॉन जोंस, कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जस्सी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गॉस, हरमीत सिंह, शैडले वान, नोस्टुश, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार और उस्मान रफीक
ये भी पढे़ं;