T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर की अमेरिका टीम में एंट्री, दो भारतीय प्‍लेयर्स को भी मिली जगह, यहां देखें पूरा स्‍क्‍वॉड

T20 World Cup 2024: अमेरिका की टीम वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिए अगले महीने कनाडा के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए अमेरिका ने अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. 

Profile

किरण सिंह

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप 2012 में भारत के लिए खेले थे हरमीत सिंह

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप 2012 में भारत के लिए खेले थे हरमीत सिंह

Highlights:

T20 World Cup 2024: वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिए कनाडा के साथ 5 मैचों की सीरीज खेलेगा अमेरिका

USA vs Canada: अमेरिका और कनाडा के बीच पांच मैचों की सीरीज

इस साल जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन होना है. वर्ल्‍ड कप से पहले कनाडा के खिलाफ अहम टी20 सीरीज के लिए अमेरिका ने अपने टी20 स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. न्‍यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को अमेरिका की टीम में शामिल गया है. एंडरसन के अलावा दो पूर्व भारतीय प्‍लेयर्स को भी इस टी20 सीरीज के लिए अमेरिका की 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में मौका मिला है. टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिए अमेरिका की टीम 7 से 13 अप्रैल के बीच कनाडा के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी.

 

साल 2018 में न्‍यूजीलैंड के लिए आखिरी बार खेलने वाले एंडरसन मेजर लीग क्रिकेट की घोषणा के बाद अमेरिका आ गए थे, जिसके बाद वो अब अमेरिका का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए योग्‍य हो गए हैं. एंडरसन ने मेजर क्रिकेट लीग के लिए डवलपमेंटल लीग Minor League Cricket में 28 पारियों में 900 रन ठोके थे.

 

 

 

भारत के तिलए अंडर 19 वर्ल्‍ड कप खेल चुके हैं हरमीत

एंडरसन के अलावा पूर्व अंडर 19 भारतीय क्रिकेटर हरमीत सिंह, दिल्‍ली के लिए घरेलू  क्रिकेट खेल चुके मिलिंद कुमार और कनाडा के पूर्व कप्‍तान नीतीश कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है.  हरमीत 2012 में भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्‍ड कप खेले थे. वहीं Minor League Cricket के इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के बावजूद पूर्व अंडर 19 वर्ल्‍ड कप विनिंग कप्‍तान भारत के उन्‍मुक्‍त चंद को स्‍क्‍वॉड से बाहर रखा गया है.  

 

अमेरिका की टीम:  मोनांक पटेल, एरॉन जोंस, कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जस्‍सी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्‍टीवन टेलर, एंड्रीज गॉस, हरमीत सिंह, शैडले वान, नोस्‍टुश, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार और उस्‍मान रफीक

 

ये भी पढे़ं;

IPL 2024: MI घर में पहला मैच खेलने मुंबई पहुंची, टीम से अलग हार्दिक पंड्या खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट से हुए रवाना, Video

RCB vs KKR, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्‍कर, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE streaming की पूरी डिटेल्‍स

IPL 2024: रियान पराग ने तीन दिन बाद बिस्‍तर से उठते ही मचाया कोहराम, DC के खिलाफ 84 रन ठोकने के बाद खुलासा, मैच के लिए RR स्‍टार को लेने पड़े पेनकिलर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share