Hardik Pandya : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत को जिताने में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या का अहम योगदान रहा. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पंड्या के दिन लदे हुए थे और आईपीएल 2024 सीजन के दौरान मुंबई इडियंस की कप्तानी करने के लिए उन्हें फैंस के बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक पंड्या को पूरे आईपीएल के दौरान फैंस ने बूइंग किया लेकिन इसपर हार्दिक ने कभी भी फैंस को कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन अब हार्दिक के सपोर्ट में भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने उनके चैंपियन बनने फैंस को करारा जवाब दे दिया.
ADVERTISEMENT
हार्दिक ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से धमाल कर दिया. हार्दिक ने बल्ले से 144 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 11 विकेट झटके. इतना ही नहीं फाइनल मुकाबले में हार्दिक ने तीन विकेट लिए, जिसमें हेनरिक क्लासेन का विकेट लेना कहीं न कहीं टर्निग पॉइंट रहा क्योंकि क्लासेन 23 गेंद में फिफ्टी जड़ चुके थे और उन्होंने मैच को हल्का कर दिया था. मगर हार्दिक ने जैसे ही क्लासेन का विकेट लिया उसके बाद मैच भारत की तरफ पूरी तरह से मुड़ गया.
हार्दिक पंड्या को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा,
हार्दिक के जीवन में शानदार बदलाव आया है. आईपीएल में जब उसका मजाक बनाया जा रहा था और लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे थे. मैंने तब फैंस से कहा था कि वह उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेन क्योंकि वह बड़े स्तर का खिलाड़ी है.
संजय मांजरेकर ने आगे कहा,
फाइनल मैच में उसने हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया. इसके बाद अंत में डेविड मिलर व कगिसो रबाडा को चलता किया. वह एक चैंपियन खिलाड़ी है और बड़े मैचों में उनका ये प्रदर्शन काफी चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़ें :-
Virat Kohli का बड़ा खुलासा, बारबाडोस में चैंपियन बनने के बाद कहा - एक समय लगा हम हार गए और…
ADVERTISEMENT