रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. रोहित की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. इस ऐतिहासिक जीत के असली हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 76 रन की पारी खेली. सपना पूरा होने के बाद दोनों दिग्गजों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित और कोहली के संन्यास पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि दोनों दिग्गजों की टीम इससे अच्छा फेयरवेल नहीं दे सकती. जीत के बाद बारबाडोस में ANI से बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा-
2026 में अभी बहुत समय है. मैं रोहित और विराट दोनों के लिए बहुत खुश हूं. भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गज इसके पूरी तरह से हकदार थे. इतने सालों तक उनके साथ खेलना अद्भुत रहा. हम सभी उन्हें मिस करेंगे, लेकिन साथ ही ये सबसे अच्छी विदाई है जो हम उन्हें दे सकते हैं.
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में पंड्या का बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्होंने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. पंड्या जीत के बाद काफी इमोशनल हो गए. करियर का पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद वो अपने भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पाए. उन्होंने कहा-
बहुत खास महसूस कर रहा हूं. ये हमेशा से एक सपना था. मैं भावनाओं को बयां नहीं कर सकता. आखिर में सब कुछ मेरे पास आ गया. मैं टीम के लिए बहुत खुश हूं. मैं दया में विश्वास करता हूँ, मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं, कोई नहीं जानता कि हार्दिक पंड्या कौन है, लेकिन सभी ने मेरे बारे में बात की. मैंने हमेशा जीवन में परिस्थितियों के जरिए जवाब देने पर विश्वास किया है.
मैच की आखिरी गेंद फेंकने के बाद पंड्या की आंखों से खुशी के आंसू निकल गए थे.
ये भी पढ़ें :-