IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

IND vs AUS: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का सुपर 8 मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाएगा, जहां बीते दिन भारी बारिश हुई. 

Profile

किरण सिंह

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत का आखिरी सुपर 8 मुकाबला

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत का आखिरी सुपर 8 मुकाबला

Highlights:

IND vs AUS: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग

IND vs AUS मैच से पहले सेंट लूसिया में भारी बारिश

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी सुपर 8 मैच खेलेगी. रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है. भारतीय टीम की नजर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करके अपने अजेय सफर को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करने पर है. दोनों के बीच मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाएगा, जहां बीते दिन भारी बारिश हुई. अब इस बात की चर्च  हो रही है कि क्‍या आखिरी ग्रुप मैच की तरह टीम इंडिया का आखिरी सुपर 8 मैच भी बारिश के कारध धुल जाएगा या फिर टीम सेमीफाइनल से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को पीटकर वर्ल्‍ड कप के और करीब जाएगी.

 

भारतीय टीम का कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और इस मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है. भारत‍ीय टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, बस ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर उसे अपनी सेमीफाइनल टिकट पर मुहर लगानी है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्‍तान से हारने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में इस मैच में जीत की जरूरत है. यदि वो मैच हार जाती है या मैच धुल जाता है तो, उसे उम्‍मीद करनी होगी कि बांग्‍लादेश अफगानिस्‍तान को हरा दें.

 

 

 

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? 

 

मौसम की बात करें तो Weather.com के अनुसार आंधी तूफान का पूर्वानुमान है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा, क्योंकि बारिश की आशंका 15 फीसदी है, जो मैच के दौरान लगभग 5 फीसदी है. वेस्‍टइंडीज में हाई स्‍कोरिंग मुकाबले की उम्‍मीद की जा रही है. वेस्‍टइंडीज ने यहां पर अमेरिका के खिलाफ 218 का स्‍कोर किया था, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ 163 रन डिफेंड करने में कामयाब रही थी. तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिल सकती है. ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन में मिचेल स्‍टार्क की वापसी हो सकती है. जबकि टीम इंडिया मैनेजमेंट इस दुविधा में हो सकती है कि विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरा जाए या फिर कुलदीप यादव की जगह मोहम्‍मद सिराज को मौका दिया जाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share