Sanju Samson: भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले वॉर्म अप मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने इस दौरान एक्सपेरिमेंट भी किया लेकिन एक्सपेरिमेंट फेल रहा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 182 रन ठोके. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. क्रीज पर जब रोहित के साथ संजू सैमसन उतरे तो फैंस हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन फेल
आईपीएल खेलने के बाद हर खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में उतरा. लेकिन संजू सैमसन के लिए ये वॉर्म अप मैच खराब रहा. रोहित शर्मा का एक्सपेरिमेंट पहले ही वॉर्म अप मुकाबले में फेल रहा. संजू सिर्फ 1 रन बनाकर और 6 गेंदों का सामना कर पवेलियन लौट गए.
संजू सैमसन जब से क्रीज पर उतरे थे तब से वो बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे थे. सैमसन हालांकि शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर दूसरे ओवर में चलते बने. सैमसन lbw आउट हो गए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने ऑन फील्ड अंपायर से रिव्यू लेने का भी फैसला किया लेकिन बाद में पता चला कि वॉर्म अप मुकाबले में कोई डीआरएस नहीं है.
शोरिफुल इस्लाम ने मिडिल स्टम्प पर गेंद डाली लेकिन सैमसन इस गेंद को खेलने से चूक गए. रिप्ले में दिखा कि गेंद सीधे स्टम्प्स पर लग रही है. ऐसे में सैमसन ऑन फील्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे.
पंत का धमाका
मैच की बात करें तो सैमसन के आउट होने के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत आए. पंत ने आते ही अलग तरह के शॉट्स खेलने शुरू कर दिए. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 32 गेंदों का अपना अर्धशतक ठोक दिया. अपनी पारी में पंत ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. पंत के अलावा हार्दिक पंड्या ने 23 गेंद पर 40 रन ठोके. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद पर 31 रन बनाए. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 23 और शिवम दुबे ने 14 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस मैच में कई एक्सपेरिमेंट किए. टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है. इसके बाद टीम को 9 जून को सबसे बड़ा मुकाबला यानी की पाकिस्तान के साथ खेलना है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT