IND vs ENG Weather Update: टीम इंडिया खेल सकती है टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, गयाना से आई अंग्रेजों को निराश कर देने वाली खबर

IND vs ENG Weather Update: गयाना की लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो लगातार बारिश के चलते मैच होना मुश्किल नजर आ रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो भारत सीधे फाइनल खेलेगा.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

बारिश के दौरान गयाना का स्टेडियम

बारिश के दौरान गयाना का स्टेडियम

Story Highlights:

IND vs ENG Weather Update: गयाना में लगातार बारिश हो रही हैIND vs ENG Weather Update: अगर बारिश नहीं रुकी तो भारतीय टीम सीधा फाइनल खेलेगी

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच बस कुछ समय के भीतर ही ये मुकाबला शुरू होने वाला है. लेकिन इससे ठीक पहले अंग्रेजों के होश उड़ाने वाली खबर आ चुकी है. भारतीय फैंस बेहद ज्यादा खुश हैं क्योंकि गयाना में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में अगर लगातार बारिश होती रही तो भारत की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं है. आज तक के स्पोर्ट्स ए़डिटर विक्रांत गुप्ता गयाना में हैं और वो लगातार टी20 वर्ल्ड कप की कवरेज कर रहे हैं. ऐसे में लेटेस्ट अपडेट के अनुसार गयाना में काफी भारी बारिश हो रही है.

 

बारिश बिगाड़ सकती है इंग्लैंड का खेल

 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमें आखिरी बार साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे से टकराईं थीं. इस मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट से टीम इंडिया को धूल चटाई थी. बता दें कि गयाना में दोनों टीमों के बीच मुकाबला लोकल टाइम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. लेकिन कहा जा रहा है कि मैच के दौरान भारी बारिश का अनुमान है.

 

बता दें कि अगर बारिश के चलते मुकाबला 1 से 2 घंटे तक रुकता है तो भी पूरा मैच होने की उम्मीद है. यानी की 60 मिनट बाद भी मुकाबला शुरू हो सकता है. इसके अलावा 250 मिनट का बफर टाइम है जिससे अगर मैच 12:10 बजे भी शुरू होता है तो ये 40 ओवर का पूरा मैच होगा.  इसके अलावा अगर मुकाबला दोपहर के 1 बजकर 44 मिनट पर शुरू होता है तो भी मैच 10-10 ओवरों का हो सकेगा. वहीं अगर मुकाबला पूरी तरह बारिश के चलते धुल गया तो भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को किंग्स्टन में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो उसे साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा क्योंकि अफ्रीकी टीम ने अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में हराया है और टीम 32 साल बाद इस मुकाम तक पहुंची है.


 ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Semi Final: भारत- इंग्‍लैंड मैच में बारिश ने डाली खलल तो इतने बजे से शुरू हो जाएगी ओवर्स में कटौती, यहां जानें हर एक डिटेल

IND vs ENG: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल? जानें भारत-इंग्‍लैंड के मैच में कैसा रहेगा गयाना का वेदर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share