भारत और पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क में नौ जून को आमने सामने होगी. दोनों ने इस हाईवोल्टेज मैच के लिए कमर कस ली है. भारत ने आयरलैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था. जबकि बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को अपने ओपनिंग मैच में नई टीम अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में करारी हार का सामना था. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम का इस टूर्नामेंट में सफर मुश्किल हो गया है.
ADVERTISEMENT
IND vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की टीम दोनों इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में सात बार भिड़ चुकी है. जिसमें भारत ने पांच बार जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तान सिर्फ एक बार ही जीत पाई. दोनों के बीच एक मुकाबला टाई रहा था, जो भारत ने बॉलआउट में जीता था.
IND vs PAK का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
भारत vs पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत vs पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत vs पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच कब खेला जाएगा?
भारत vs पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच T20 World Cup 2024 के बीच मैच नौ जून को रात आठ बजे से शुरू होगा.
भारत vs पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
भारत vs पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत vs पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस ऐप पर होगी?
भारत vs पाकिस्तान (IND vs PAK) ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी हॉट स्टार एप (Disney+ Hotstar, Free Online Streaming) पर होगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK: रोहित शर्मा चार दिन में दूसरी बार चोटिल? महामुकाबले से पहले नेट्स में हाथ पर लगी गेंद
ADVERTISEMENT